Last Updated:January 16, 2026, 15:18 IST
CBSE Exam, CBSE Board: सीबीएसई स्कूली बच्चों को स्विट्जरलैंड घूमने का मौका दे रहा है. यही नहीं स्कूली बच्चों को 50 हजार तक का ईनाम भी मिलेगा. इसमें 9 से 15 साल तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं. अगर आप या आपका बच्चा भी इसमें हिस्सा लेना चाहता हो तो आप इसकी जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट से ले सकते हैं.
cbse exam, cbse news, cbse, Cbse 10th result 2024, CBSE Class 10, cbse competition, switzerland visit: सीबीएसई की नई योजना.CBSE Exam, CBSE Board: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने स्कूली बच्चों के लिए एक बहुत खास राइटिंग कॉम्पिटिशन शुरू किया है. ये कॉम्पिटिशन यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) 2026 इंटरनेशनल लेटर राइटिंग कॉम्पिटिशन यंग पीपल के तहत है और इसे डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट आयोजित कर रहा है.इस कॉम्पिटिशन में जीतने वाले बच्चों को न सिर्फ अच्छे पैसे के इनाम मिलेंगे, बल्कि स्विट्जरलैंड घूमने का भी शानदार मौका मिलेगा. ये मौका 9 से 15 साल के स्कूली छात्रों के लिए है.
कॉम्पिटिशन का थीम क्या है?
इस कॉम्पिटिशन का थीम बहुत ही खास है. स्टूडेंट्स को अपने एक दोस्त को लेटर लिखना होगा जिसमें ये बताना होगा कि डिजिटल दुनिया में इंसानी कनेक्शन क्यों जरूरी है यानी आज के इस मोबाइल और इंटरनेट के जमाने में भी असली दोस्ती, परिवार और लोगों से मिलने-जुलने का महत्व क्यों कम नहीं होना चाहिए. ये लेटर अंग्रेजी या हिंदी में लिखा जा सकता है.
कौन-कौन हिस्सा ले सकता है?
कॉम्पिटिशन में 9 से 15 साल के स्कूली छात्र हिस्सा ले सकते हैं. ये कॉम्पिटिशन पूरे भारत में होगा. स्कूल खुद इस कॉम्पिटिशन को ऑर्गनाइज करेंगे और अपने टॉप एंट्रीज को बोर्ड में सबमिट करेंगे.
प्राइज क्या-क्या मिलेंगे?
कॉम्पिटिशन में दो लेवल पर प्राइज दिए जाएंगे.एक रीजनल लेवल पर और दूसरा नेशनल लेवल पर.
रीजनल लेवल पर:
– पहले स्थान पर:25,000 रुपये+सर्टिफिकेट
– दूसरे स्थान पर:10,000 रुपये+सर्टिफिकेट
– तीसरे स्थान पर:5,000 रुपये+सर्टिफिकेट
नेशनल लेवल पर:
– पहले स्थान पर:50,000 रुपये+सर्टिफिकेट +स्विट्जरलैंड में UPU हेडक्वार्टर (बर्न) का विजिट या दूसरा वैकल्पिक पुरस्कार.
– दूसरे स्थान पर:25,000 रुपये+सर्टिफिकेट
– तीसरे स्थान पर:10,000 रुपये+सर्टिफिकेट
कैसे ले सकते हैं हिस्सा?
जो बच्चे इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं उन्हें एक आवेदन फॉर्म भरना होगा.ये फॉर्म अपने स्कूल में जमा करना होगा.स्कूल अपने टॉप एंट्रीज को CBSE में भेजेंगे. स्कूलों को 20 मार्च 2026 तक रिजल्ट सबमिट करने होंगे. उसके बाद टॉप तीन कंटेस्टेंट्स चुने जाएंगे. सारी जानकारी और फॉर्म CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी. अगर आप या आपके बच्चे 9 से 15 साल के हैं और लिखने में अच्छे हैं, तो ये मौका हाथ से न जाने दें. अभी से तैयारी शुरू कर दें एक प्यारा सा लेटर लिखें, जो दोस्ती और इंसानी कनेक्शन की अहमियत बताए. जीतने पर न सिर्फ पैसे, बल्कि स्विट्जरलैंड घूमने का मौका भी मिलेगा. ऐसे मौके कम ही आते हैं.फटाफट अपना लेटर तैयार करें और स्कूल में जमा कर दें.
About the Author
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. न्यूज 18 में एजुकेशन, करियर, सक्सेस स्टोरी की खबरों पर. करीब 15 साल से अधिक मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व ...और पढ़ें
First Published :
January 16, 2026, 15:18 IST

2 hours ago
