Last Updated:January 27, 2026, 12:00 IST
मुंबई के मालवणी इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट से दहशत फैल गई. इस घटना में कम से कम 7 लोग झुलसे हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. कोलकाता के नाजिराबाद में एक गोदाम में आग लगने की घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
मुंबई के मालवणी इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट से दहशत फैल गई. मुंबई के मालवणी इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट से दहशत फैल गई. इस घटना में कम से कम 7 लोग झुलसे हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, मालवणी इलाके के भारत माता स्कूल के पास एक चॉल में मंगलवार सुबह लगभग 9.25 बजे सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई थी. सूचना पर मुंबई फायर ब्रिगेड के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. शुरुआती जानकारी में सामने आया कि गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण फटने से आग लगी और 7 लोग इसकी चपेट में आए.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. फिलहाल, आगे कार्रवाई चल रही है.
गोदाम में लगी आग, 8 की मौत
वहीं, कोलकाता के नाजिराबाद में एक गोदाम में आग लगने की घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कई अन्य अभी भी लापता हैं. मंगलवार सुबह, पश्चिम बंगाल अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं के महानिदेशक रणवीर कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने हालात का जायजा लिया. मीडिया से बातचीत में रणवीर कुमार ने बताया कि कई नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. फायर क्लीयरेंस भी नहीं है. उन्होंने कहा कि हम जरूरी प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे.
पुलिस के अनुसार, यह आग सोमवार सुबह करीब 3 बजे सूखे खाने के गोदाम में लगी थी. गोदाम में मुख्य रूप से सूखे और पैकेट वाले खाने के सामान व सॉफ्ट ड्रिंक्स की बोतलें रखी जाती थीं. अग्निशमन विभाग के अनुसार, आग दो पड़ोसी गोदामों में भी फैल गई. लगभग सब कुछ नष्ट हो गया है. चूंकि गोदाम एक संकरी गली में स्थित था, इसलिए अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि गोदाम में आग कैसे लगी. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को शक है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 27, 2026, 12:00 IST

1 hour ago
