Last Updated:October 25, 2025, 07:20 IST
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार को लेकर कई सुझाव दिए हैं. (फाइल फोटो)UNSC Reform Suggestion: भारत हमेशा से संयुक्त राष्ट्र में ग्लोबाल साउथ की आवाज को बुलंद करता रहा है. साथ ही UN में व्यापक सुधार की वकालत भी करता रहा है. खासकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधार की मांग लंबे समय से की जा रही है. भारत इसका अगुआ है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और विडंबना यह है कि वही देश UNSC का सदस्य नहीं है. बता दें कि UNSC फैसला लेने वाली सबसे बड़ी बॉडी है. सुरक्षा परिषद में ओपन डिबेट में संयुक्त राष्ट्र में सुधार को लेकर भारत ने 7 सुझाव दिए हैं. भारत ने कहा कि UN को कमजोर नहीं मजबूत करने की जरूरत है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 25, 2025, 07:20 IST

4 hours ago
