किसी के पास 931 करोड़, किसी के पास 15 लाख! ADR रिपोर्ट में सामने आई CM की दौलत

12 hours ago

Last Updated:August 23, 2025, 17:04 IST

India Richest CM: भारत में मौजूदा 30 मुख्यमंत्रियों की संपत्ति का औसत 54.42 करोड़ रुपए है, लेकिन इसमें भारी असमानता देखने को मिलती है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 1,632 करोड़ रुपए की संपत्ति 30 सीएम ने घोषित की है. इनमें से दो मुख्यमंत्री अरबपति हैं. (सभी फोटो PTI)

चंद्रबाबू नायडू – सबसे अमीर सीएम: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू 931 करोड़ रुपए से ज्यादा संपत्ति के साथ सबसे अमीर सीएम हैं. उनकी पत्नी नारा भुवनेश्वरी और बहू नारा ब्रह्माणी हेरिटेज फूड्स लिमिटेड कंपनी चलाती हैं. इसे नायडू ने 1992 में दूध की किल्लत दूर करने के लिए शुरू किया था.

पेमा खांडू – दूसरे नंबर पर: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू 332 करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति के मालिक हैं. वे देश के दूसरे सबसे अमीर सीएम हैं. खांडू की संपत्ति और कारोबारी हिस्सेदारी ने उन्हें इस लिस्ट में टॉप-2 में जगह दिलाई है. नायडू और खांडू दोनों ही अरबपति मुख्यमंत्री हैं.

सिद्धारमैया – तीसरे स्थान पर: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी इस सूची में शीर्ष तीन में शामिल हैं. उनकी घोषित संपत्ति 51 करोड़ रुपए से ज्यादा है. हालांकि नायडू और खांडू से उनकी संपत्ति काफी कम है. लेकिन फिर भी वे भारत के कई मुख्यमंत्रियों से कहीं ज्यादा अमीर हैं.

सबसे गरीब सीएम- ममता बनर्जी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महज 15.38 लाख रुपए की संपत्ति के साथ देश की सबसे गरीब सीएम हैं. उनके बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (55.24 लाख) और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (1.18 करोड़ रुपए) का नाम आता है.

कम संपत्ति वाले सीएम की लंबी सूची: कम संपत्ति वाले मुख्यमंत्रियों में राजस्थान के भजन लाल शर्मा (1.46 करोड़), उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ (1.54 करोड़), बिहार के नीतीश कुमार (1.64 करोड़), पंजाब के भगवंत मान (1.97 करोड़), ओडिशा के मोहन चरण माझी (1.97 करोड़) और छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय (3.80 करोड़) शामिल हैं.

सीएम की प्रोफाइल- शिक्षा और उम्र: 30 मुख्यमंत्रियों में से 9 स्नातक, 6 प्रोफेशनल ग्रेजुएट, 9 पोस्ट ग्रेजुएट, 2 डॉक्टरेट, 1 डिप्लोमा होल्डर, 3 बारहवीं पास और 1 दसवीं पास हैं. उम्र के लिहाज से 8 सीएम 41 से 50 साल के बीच, 12 सीएम 51-60 साल, 4 सीएम 61-70 साल और 6 सीएम 71-80 साल की उम्र के बीच हैं.

महिलाओं की संख्या बेहद कम: 30 मुख्यमंत्रियों में से केवल 2 महिलाएं हैं – बंगाल की ममता बनर्जी और दिल्ली की रेखा गुप्ता. वहीं 12 सीएम ने अपने ऊपर आपराधिक मामले भी घोषित किए हैं. इस रिपोर्ट ने एक बार फिर भारतीय राजनीति में धन, शिक्षा और आपराधिक मामलों के असमान संतुलन को उजागर किया है.

First Published :

August 23, 2025, 17:02 IST

homenation

किसी के पास 931 करोड़, किसी के पास 15 लाख! ADR रिपोर्ट में सामने आई CM की दौलत

Read Full Article at Source