Last Updated:September 19, 2025, 13:17 IST
GST on Tractor : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने कहा है कि 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद ट्रैक्टर सहित तमाम कृषि उपकरण सस्ते हो जाएंगे और खेती की लागत में भी 30 से 40 फीसदी की कमी आएगी.

नई दिल्ली. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्रैक्टर और कृषि उपकरण निर्माताओं से 22 सितंबर से जीएसटी में होने वाली कटौती का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए कहा है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि इस कदम से विभिन्न ट्रैक्टर श्रेणियों की कीमतों में 23,000 रुपये से 63,000 रुपये तक की उल्लेखनीय कमी आएगी. इसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा. चौहान ने कृषि उपकरण निर्माताओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद कहा कि जीएसटी में कटौती से देशभर के कस्टम हायरिंग सेंटर में कृषि मशीनरी सस्ती हो जाएगी और उनके किराये में भी कमी आएगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कस्टम हायरिंग सेंटर (सीएचसी) किसानों को किराये पर कृषि मशीनरी और उपकरण उपलब्ध कराते हैं. इससे छोटे और मझोले किसानों को विशेष रूप से लाभ होता है. जीएसटी में कटौती से किसानों को सीधा लाभ होगा. सरकार का उद्देश्य किसानों की कमाई बढ़ाना है. इसके लिए उत्पादन बढ़ाने के साथ ही खेती की लागत भी कम करनी होगी. उत्पादन बढ़ाने और खेती की लागत कम करने के लिए ट्रैक्टर जैसी कृषि मशीनरी की आवश्यकता होती है. मैंने उनसे (निर्माताओं से) 22 सितंबर से जीएसटी में की गई कटौती का लाभ किसानों को देने का आग्रह किया है. इससे किसानों को बहुत बड़ा फायदा होगा.
बैठक में कौन-सी कंपनियां शामिल
चौहान ने कहा कि इस कटौती से सभी श्रेणियों के कृषि उपकरण सस्ते होंगे और निर्माताओं तथा डीलरों के लिए यह जरूरी है कि वे इसका लाभ किसानों तक पहुंचाएं. बैठक में ट्रैक्टर एवं मशीनीकरण संघ (टीएमए), कृषि मशीनरी निर्माता संघ (एएमएमए), अखिल भारतीय कंबाइन हार्वेस्टर निर्माता संघ (एआईसीएमए), पावर टिलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीटीएआई) और अन्य संबंधित संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
ट्रैक्टर पर कितनी जीएसटी
ट्रैक्टर पर अभी तक 12 फीसदी जीएसटी लगती थी, जो अब घटकर 5 फीसदी रह गई है. इस कटौती से 22 सितंबर के बाद 45 हॉर्स पॉवर वाले ट्रैक्टर की कीमत करीब 47 हजार रुपये कम हो जाएगी. पहले इसकी कीमत 7.5 लाख रुपये थी, जो अब 7 लाख रुपये के आसपास हो जाएगी. सरकार ने ट्रैक्टर के टायर पर लगने वाली 18 फीसदी जीएसटी को भी घटाकर 5 फीसदी कर दिया है, जबकि स्पेयर पार्ट पर लगने वाले 28 फीसदी जीएसटी को 18 फीसदी कर दिया है. ज्यादातर कृषि उपकरणों पर भी 12 फीसदी जीएसटी लगता था, जो अब घटकर 5 फीसदी रह गया है.
खेती करना भी होगा सस्ता
एग्रीकल्चर सेक्टर के जानकारों का कहना है कि ट्रैक्टर और अन्य उपकरणों के सस्ते होने से खेती की लागत में भी कमी आएगी. इससे बेसिक उत्पादन की लागत 30 से 40 फीसदी तक कम हो सकता है. इसका असर महंगाई पर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण मांग पर भी दिखेगा. जीएसटी घटने पर 2 लाख रुपये के रोटावेटर पर अब 14 हजार की बचत होगी. इसी तरह, कृषि ड्रोन, पंपिंग सेट, कटाई मशीन आदि पर भी जीएसटी की दरों में कटौती की गई है. इसका लाभ भी किसानों को मिलेगा.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 19, 2025, 13:17 IST