किस यूनिवर्सिटी से पढ़े-लिखे हैं सीपी राधाकृष्णन, जो बने NDA के उम्‍मीदवार

1 month ago

Last Updated:August 18, 2025, 17:12 IST

NDA VP Candidate, CP Radhakrishnan Education: एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्‍मीदवार बनाया है. जिसके बाद वह सुर्खियों में हैं.आइए जानते हैं कि उन्‍होंने पढ़ाई लिखाई कहां से की है...और पढ़ें

किस यूनिवर्सिटी से पढ़े-लिखे हैं सीपी राधाकृष्णन, जो बने NDA के उम्‍मीदवारWho is CP Radhakrishnan, CP Radhakrishnan education: सीपी राधाकृष्णन ने कहां से पढ़ाई की है?

NDA VP Candidate, CP Radhakrishnan Education: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की. अब हर कोई जानना चाहता है कि सीपी राधाकृष्णन हैं कौन और उनकी पढ़ाई-लिखाई कैसी है?

CP Radhakrishnan Education: सीपी राधाकृष्णन की पढ़ाई

सीपी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था. उनके पिता का नाम सी. के. पोन्नुसामी और मां का नाम जानकी था. उनकी शादी सुमति से हुई है और उनके एक बेटा और एक बेटी हैं.सीपी राधाकृष्णन एक पढ़े-लिखे और अनुभवी नेता हैं.उन्होंने 1978 में तूतीकोरिन के वी.ओ.सी. कॉलेज (मदुरै यूनिवर्सिटी) से बीबीए की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने राजनीति विज्ञान में गहरी पढ़ाई की और सामंतवाद का पतन विषय पर पीएचडी की.इस रिसर्च के बाद उन्हें डॉक्टर की उपाधि मिली.वह खेलों के भी शौकीन रहे हैं.कॉलेज में वे टेबल टेनिस के चैंपियन थे और लंबी दूरी की दौड़ में भी हिस्सा लेते थे.इसके अलावा उन्हें क्रिकेट और वॉलीबॉल खेलना भी बहुत पसंद है.

Who is CP Radhakrishnan: दो बार रहे सांसद

सीपी राधाकृष्णन को राजनीति में काफी अनुभव है.वे कोयंबतूर से दो बार सांसद रह चुके हैं. 2004 से 2007 तक वे तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष रहे.फिर 2020 से 2022 तक उन्होंने केरल बीजेपी के लिए प्रभारी की भूमिका निभाई. 18 फरवरी 2023 को उन्हें झारखंड का राज्यपाल बनाया गया और 2024 से वे महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. वह 70 के दशक में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) के सदस्‍य बने. इसके बाद भारतीय जनसंघ की राज्‍य कार्यकारी समिति के सदस्‍य बने.लंबे समय तक वह कार्यकर्ता रहे और बाद में उन्‍हें 1994 में तमिलनाडु बीजेपी का सचिव भी नियुक्‍त किया गया.वह 2003 से 2006 तक तमिलनाडु भाजपा के अध्‍यक्ष रहे बाद में वह केरल बीजेपी के प्रभारी रहे.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

First Published :

August 18, 2025, 17:04 IST

homecareer

किस यूनिवर्सिटी से पढ़े-लिखे हैं सीपी राधाकृष्णन, जो बने NDA के उम्‍मीदवार

Read Full Article at Source