किश्तवाड़ बादल फटने की घटना, न्यूज चैनलों से बात नहीं करेंगे CM उमर अब्दुल्ला

3 hours ago

Last Updated:August 14, 2025, 17:41 IST

किश्तवाड़ बादल फटने की घटना, न्यूज चैनलों से बात नहीं करेंगे CM उमर अब्दुल्लाउमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ हादसे को लेकर पीएम मोदी से बात की.

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गांव में बादल फटने की भीषण घटना के बाद की स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सटीक ‍व सत्यापित जानकारी आने में देरी हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि सुदूरवर्ती चशोती गांव में बादल फटने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई तथा व्यापक क्षति हुई.

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैंने अभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह साहब से बात की और उन्हें जम्मू के किश्तवाड़ क्षेत्र में स्थिति के बारे में जानकारी दी.” उन्होंने कहा, “यह घटना गंभीर है और बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से सटीक व सत्यापित जानकारी आने में देरी हो रही है. बचाव कार्यों के प्रबंधन के लिए जम्मू-कश्मीर के भीतर और बाहर से सभी संभव संसाधन जुटाए जा रहे हैं.”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह चैनलों या समाचार एजेंसियों से बात नहीं करेंगे. अब्दुल्ला ने कहा, “सरकार जब भी संभव होगा, जानकारी साझा करेगी.” किश्तवाड़ जिले में मचैल माता मंदिर के मार्ग पर चशोती गांव में बृहस्पतिवार को बादल फटने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ. यह बादल चशोती में फटा जो मंदिर के मार्ग पर स्थित ऐसा अंतिम गांव है जहां किसी वाहन से पहुंचा जा सकता है.

चशोती में दोपहर 12 बजे से अपराह्न एक बजे के बीच उस समय बादल फटा जब बड़ी संख्या में लोग मचैल माता मंदिर की यात्रा के लिए एकत्र हुए थे. चशोती से मंदिर तक की 8.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू होती है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Kishtwar,Jammu and Kashmir

First Published :

August 14, 2025, 17:41 IST

homenation

किश्तवाड़ बादल फटने की घटना, न्यूज चैनलों से बात नहीं करेंगे CM उमर अब्दुल्ला

Read Full Article at Source