Last Updated:December 30, 2025, 20:22 IST
Anthony Joshua car crash: नाइजीरिया में सोमवार (29 दिसंबर) को दो बार के पूर्व वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन बॉक्सर एंथनी एक भयंकर कार हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में वह बाल-बाल बचे. वह अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. एंथनी जोशुआ की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है.
अब कैसी है एंथनी जोशुआ की हालत?नई दिल्ली. ब्रिटेन के दो बार के पूर्व वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन बॉक्सर एंथनी जोशुआ नाइजीरिया में सोमवार (29 दिसंबर) को एक कार हादसे में घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हेल्थ को लेकर अब बड़ा अपडेट आया है. एंथनी जोशुआ की हालत अभी स्थिर है. उनके प्रमोटर ने बताया कि इस हादसे में जोशुआ के दो करीबी दोस्त और टीम के सदस्य की मौत हो गई. एडी हर्न की मैचरूम बॉक्सिंग ने एक्स पर पोस्ट किया कि जोशुआ हादसे में घायल हो गए, उन्हें सोमवार को जांच और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है और वह अभी अस्पताल में ही रहेंगे.
हादसे में जिन दो दोस्तों की मौत हुई उनके नाम सीना घामी और लतीफ आयोडेले हैं. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में जोशुआ को टूटी हुई गाड़ी से बाहर निकालते हुए दिखाया गया है और वह दर्द में थे. यह हादसा सुबह करीब 11 बजे लागोस इबादान एक्सप्रेसवे पर हुआ. जोशुआ के माता-पिता नाइजीरिया के हैं. फेडरल रोड सेफ्टी कोर के प्रवक्ता ओलुसेगुन ओगुंगबेमाइड ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि गाड़ी की स्पीड लिमिट से ज्यादा थी. ड्राइवर ओवरटेक करते वक्त कंट्रोल खो बैठा और गाड़ी सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. जोशुआ ने हाल ही में 19 दिसंबर को मियामी में यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल को हराया था.
अब कैसी है एंथनी जोशुआ की हालत?
ओगुन और लागोस राज्य सरकारों की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में एंथनी जोशुआ की हालत को लेकर जानकारी दी गई. बयान में कहा गया कि भीषण सड़क हादसे के बाद जोशुआ अब स्थिर हैं और होश में हैं और वह अपने परिवार से भी बात कर चुके हैं. सरकार ने पहले दिए गए बयान में यह भी कहा था कि जोशुआ मौत से बाल-बाल बचे हैं और इस हादसे की पूरी जांच की जाएगी. नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबु ने भी 36 साल के जोशुआ से फोन पर बात की. उन्होंने इस हादसे में हुए नुकसान पर दुख जताया और जोशुआ के जल्द ठीक होने की कामना की. राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी जोशुआ की मौजूदा हालत की जानकारी साझा की.
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा सोमवार दोपहर करीब 12 बजे लागोस-इबादान एक्सप्रेसवे पर हुआ, जो काफी व्यस्त सड़क मानी जाती है. इस हादसे में दो गाड़ियां शामिल थीं. एक काली लेक्सस कार, जिसमें एंथनी जोशुआ और उनकी टीम बैठे थे और एक लाल रंग का खड़ा हुआ कमर्शियल ट्रक. नाइजीरिया की फेडरल रोड सेफ्टी कॉर्प्स (FRSC) के मुताबिक, शुरुआती जांच में शक है कि जोशुआ की लेक्सस कार तय रफ्तार सीमा से ज्यादा तेज चल रही थी. BBC की रिपोर्ट के अनुसार, ओवरटेक करते समय कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि जोशुआ और कार के ड्राइवर को उनकी सुरक्षा टीम ने मौके से बाहर निकाला.
About the Author
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा...और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 30, 2025, 20:11 IST

2 hours ago
