Last Updated:August 20, 2025, 11:41 IST
Begusarai Crime News: बेगूसराय में भोला महतो हत्याकांड के आरोपी सौरभ और गौरव का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बार बालाओं के साथ नाचते और हथियार लहराते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो पुलिस के ल...और पढ़ें
भोला महतो मर्डर केस के फरार आरोपी सौरभ-गौरव का बार बालाओं संग डांसबेगूसराय. किसी हत्या के आरोपी को पुलिस अगर एड़ी चोटी एक करके ढूंढ रही हो और वही आरोपी यदि बार बालाओं के साथ खुलेआम डांस कर रहा हो, हथियार का प्रदर्शन कर रहा हो… तो सोचिए यह नजारा कैसा होगा! क्या इसे पुलिस को खुली चुनौती नहीं कही जा सकती? ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जहां हत्या के दो आरोपी खुले आम बार बालाओं के साथ डांस कर रहा है और शराब का सेवन कर रहा है. इतना ही नहीं हथियार का प्रदर्शन भी कर रहा है. हालांकि, न्यूज 18 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो सौरभ एवं गौरव नामक अपराधी का है जिन पर पहले से तकरीबन आठ मामले दर्ज हैं. इसके अतिरिक्त हाल में बेगूसराय के चर्चित भोला महतो हत्याकांड में भी परिजनों ने उसे नामजद अभियुक्त बनाया है.
आरोपियों के वायरल वीडियो से सनसनी
बता दें कि 11 अगस्त को लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास से भोला महतो नामक एक युवक का अपहरण हो गया था और 18 अगस्त को उसका शव खगड़िया जिले के मोरकाही से बरामद हुआ था. लाश को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पहले उसकी पिटाई के बाद निर्मम हत्या की गई थी और साक्ष्य मिटाने के लिए लाश को तेजाब से जलाकर दिया गया था. इस घटना के बाद एवं शव की शिनाख्त होने के बाद भोला महतो के परिजनों ने पैसे के लेनदेन का आरोप लगाकर गौरव और सौरव नमक अपराधी को नामजद अभियुक्त बनाया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस उसे एडी चोटी एक करके को ढूंढ रही है. लेकिन, वही अपराधी इस घटना के बाद शराब के नशे में अपने अन्य सहयोगियों के साथ जश्न मना रहा है.
क्या है अपराधियों की बेखौफी का कारण?
हालांकि, यह वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. लेकिन, अब लोगों की बीच एक बात तो आम हो गई कि अपराधियों में पुलिस और कानून का खौफ बिल्कुल ही खत्म हो गया है और अपराधी सरेआम बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे. खास बात यह कि ये खुलेआम घूमते हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. हत्याकांड के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश तेज कर दी, लेकिन वायरल वीडियो ने सनसनी मचा दी है. वायरल वीडियो में कथित तौर पर सौरभ और गौरव नशे में बार बालाओं के साथ जश्न मनाते और हथियार लहराते दिख रहे हैं. जाहिर है यह नजारा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Begusarai,Begusarai,Bihar
First Published :
August 20, 2025, 11:41 IST

1 month ago
