Last Updated:March 08, 2025, 18:26 IST
Karnataka News: कर्नाटक में हम्पी के पास स्थित मशहूर सनापुर झील के तट पर गुरुवार रात एक इजरायली टूरिस्ट और एक होमस्टे की फीमेल ऑपरेटर के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की घटना ने देश को शर्मसार कर दिया.

कर्नाटक में रेप की घटना पर कांग्रेस नेता का अजीबोगरीब बयान.
हाइलाइट्स
कर्नाटक में इजरायली महिला और होमस्टे ऑपरेटर के साथ गैंगरेप.पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, तीसरा फरार.कांग्रेस ने बीजेपी पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर निशाना साधा.बेंगलुरु: कर्नाटक के हम्पी के पास सानापुर झील में एक दर्दनाक घटना सामने आई. गुरुवार रात, तीन बदमाशों ने इजरायली महिला टूरिस्ट (27) और एक होमस्टे ऑपरेटर (29) के साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने उनके तीन पुरुष साथियों पर भी हमला किया और उन्हें नहर में फेंक दिया. ओडिशा के बिबाश की डूबकर मौत हो गई, जबकि अमेरिकी डैनियल और महाराष्ट्र के पंकज किसी तरह बच निकले. इस घटना पर कर्नाटक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सौम्या रेड्डी ने अजीब बयान दिया. उन्होंने कहा, “मैंने इस घटना के बारे में नहीं सुना, लेकिन जब से 11-12 सालों से केंद्र में बीजेपी सत्ता में आई है, तब से महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं. महिलाएं असुरक्षित हैं. हम सुरक्षा और बराबरी की मांग करते हैं. कर्नाटक सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठा रही है.”
सवाल उठता है कि जब कर्नाटक में खुद कांग्रेस सरकार है, तो राज्य में महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा किसका है?
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: Sowmya Reddy, President Karnataka Mahila Congress, says, “I have not heard about this incident but I just want to say that in the last 11-12 years since the BJP government has come to power at the Centre, crimes against women have increased, women… https://t.co/gFIiFk88Ob pic.twitter.com/SHXbROZYPZ
— ANI (@ANI) March 8, 2025
कैसे हुई वारदात?
CNN-News18 के सूत्रों के मुताबिक, रात 11:30 बजे पांच लोग सितारों को निहारने (stargazing) के लिए झील किनारे गए थे. तभी तीन बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे. उन्होंने पहले पेट्रोल के लिए 100 रुपये मांगे. जब यात्रियों ने मना किया तो बदमाशों ने गाली-गलौच शुरू कर दी. फिर, उन्होंने तीनों पुरुषों को बुरी तरह पीटा और नहर में धक्का दे दिया. इसके बाद, दोनों महिलाओं को घसीटकर गैंगरेप किया और मोबाइल और कैश लूटकर भाग गए.
पुलिस ने दो को दबोचा
कॉपल SP डॉ. राम अरासिड्डी ने बताया कि केस दर्ज होते ही पुलिस ने दो आरोपियों – साई मल्लू और चेतन साई को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरा आरोपी फरार है, जिसे जल्द पकड़ लिया जाएगा. केस गंगावती ग्रामीण पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. धारा 309(6), 311, 64, 70(1), और 109 के तहत हत्या का प्रयास, लूट, गैंगरेप जैसे संगीन आरोप लगाए गए हैं.
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
March 08, 2025, 18:26 IST