Last Updated:August 06, 2025, 18:36 IST
PM Narendra Modi China Visit: पीएम नरेंद्र मोदी जल्द चीन की यात्रा पर जा सकते हैं. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से उनकी आखिरी मुलाकात अक्टूबर 2024 में BRICS समिट (रूस) के दौरान हुई थी. तब से भारत-चीन के रिश्तों म...और पढ़ें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन में होने वाली SCO समिट में हिस्सा ले सकते हैं. अगर यह यात्रा होती है, तो यह 2018 के बाद पहली बार होगा जब मोदी चीन जाएंगे, और लद्दाख सीमा विवाद के बाद भी यह पहली यात्रा होगी. हालांकि, अक्टूबर 2024 में रूस के कजान में BRICS समिट के दौरान मोदी और शी जिनपिंग की साइडलाइन मुलाकात हो चुकी है. ये मुलाकात पांच साल बाद हुई थी और इसमें सीमा पर शांति बनाए रखने पर दोनों नेता सहमत हुए थे.
आखिरी मुलाकात में दोनों नेताओं ने क्या कहा था?
मोदी ने उस मुलाकात में साफ कहा था, ‘सीमा पर शांति और स्थिरता दोनों देशों की प्राथमिकता होनी चाहिए. हमने सीमा से जुड़े मुद्दों पर जो सहमति बनाई है, उसका पालन जरूरी है. भरोसा, सम्मान और संवेदनशीलता – हमारे रिश्ते की बुनियाद होनी चाहिए.’
जवाब में शी जिनपिंग ने कहा, ‘हमें मतभेदों को सही तरीके से संभालना होगा. संचार और सहयोग बढ़ाना होगा. भारत और चीन को विकासशील देशों की एकता का उदाहरण बनना चाहिए.’
पिछले 9 महीनों में क्या बदला?
अगर पीएम मोदी चीन जाते हैं, तो यह यात्रा सिर्फ SCO तक सीमित नहीं रहेगी. यह भारत-चीन के नए समीकरणों की परीक्षा भी होगी. दुनिया अब बहुपक्षीय हो रही है. अमेरिका और चीन की खींचतान में भारत की भूमिका अहम हो गई है. ऐसे में बीजिंग की जमीन पर भारत की आवाज कितनी बुलंद होगी, यह आने वाला वक्त बताएगा.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 06, 2025, 18:34 IST