कई राज्यों में भारी बारिश, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू और मुंबई तक स्कूल बंद

1 month ago

Last Updated:August 18, 2025, 15:32 IST

Schools Closed: उत्तर भारत से दक्षिण भारत तक, देश के कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई में जलभराव तो हिमाचल प्रदेश में बादल फटने जैसी घटनाओं की वजह से स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गय...और पढ़ें

कई राज्यों में भारी बारिश, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू और मुंबई तक स्कूल बंदSchools Closed: देश के कई राज्यों में स्कूल बंद हैं

नई दिल्ली (Schools Closed). बरसात का मौसम इस बार सिर्फ उत्तर भारत ही नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों के लिए आफत बनकर आया है. कहीं लगातार झमाझम बारिश हो रही है तो कहीं बादल फटने और भूस्खलन जैसी घटनाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में नदियां उफान पर हैं, सड़कें टूट गई हैं और कई जगह स्कूल-कॉलेजों को एहतियातन बंद करना पड़ा है. मैदानी इलाकों में भारी बारिश ने जलभराव की समस्या खड़ी कर दी है.

सबसे बड़ी चुनौती यह है कि बारिश सिर्फ असुविधा नहीं, बल्कि जानलेवा हादसों की वजह भी बन रही है. पहाड़ों पर भूस्खलन और बादल फटने से सड़कें बंद हो रही हैं और यात्रियों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है. वहीं मैदानी राज्यों में बारिश ने ट्रैफिक को ठप कर दिया है, बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है और बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों में भी हालात गंभीर बने हुए हैं. कई इलाकों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है और प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

पहाड़ों पर कहर: उत्तराखंड और हिमाचल में अलर्ट

उत्तराखंड, जम्मू और हिमाचल प्रदेश में हालात सबसे गंभीर हैं. कई जगहों पर बादल फटने और भारी भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. नदी-नाले उफान पर हैं और कई सड़कें टूट गई हैं. देहरादून, मंडी, कुल्लू और शिमला जैसे शहरों में प्रशासन ने स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं. बारिश, जलभराव, बादल फटने और भूस्खलन की वजह से यात्राएं भी प्रभावित हुई हैं.

दिल्ली, हरियाणा और पंजाब: जलभराव और ट्रैफिक जाम

दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में भारी बारिश ने जलभराव की समस्या खड़ी कर दी है. दिल्ली-एनसीआर में कई सड़कों पर गाड़ियां घंटों तक जाम में फंसी रहीं. नोएडा, गुरुग्राम और लुधियाना जैसे शहरों में घरों और दुकानों में पानी घुस गया. इस चक्कर में कई स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हुई है. आज यमुना का जलस्तर बढ़ने की खबर आई है. अगर वॉटर लेवल तय सीमा से ऊपर जाता है तो आस-पास के स्कूल बंद किए जा सकते हैं.

मुंबई: पानी-पानी हुई माया नगरी

मुंबई के कई इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन ठप कर दिया है. इस वजह से लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं हैं, सड़कों पर पानी भर गया है और स्कूलों को बंद करने का आदेश भी दिया गया है. ठाणे, नवी मुंबई और पालघर में भी हालात बिगड़े हुए हैं. मौसम विभाग ने मुंबई और आस-पास के जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही कई दिन स्कूल बंद रहने की आशंका है.

कर्नाटक और दक्षिण भारत में भी असर

कर्नाटक के तटीय इलाकों, खासतौर पर बेंगलुरु में भारी बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई हैं. कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है और स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. दक्षिण भारत के अन्य हिस्सों में भी लगातार हो रही बारिश से लोग परेशान हैं. लगातार बारिश से कई राज्यों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है. ग्रामीण इलाकों में स्थिति और भी खराब है, जहां लोग अंधेरे और पानी से घिरे हालात में रह रहे हैं.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 18, 2025, 15:32 IST

homecareer

कई राज्यों में भारी बारिश, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू और मुंबई तक स्कूल बंद

Read Full Article at Source