ओडिशा में चार्टर प्‍लेन क्रैश, 9 पैसेंजर थे सवार, राउरकेला एयरस्ट्रिप पर हादसा

14 hours ago

Last Updated:January 10, 2026, 14:53 IST

ओडिशा में चार्टर प्‍लेन क्रैश, 9 पैसेंजर थे सवार, राउरकेला एयरस्ट्रिप पर हादसा

Odisha Plane Crash: ओडिशा में एक चार्टर्ड प्‍लेन क्रैश हो गया है. ओडिशा के राउरकेला एयरस्ट्रिप पर शनिवार 10 जनवरी 2026 को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब भुवनेश्वर से उड़ान भरने वाले एक चार्टर्ड विमान को लैंडिंग से ठीक पहले आपात स्थिति में उतारना पड़ा. विमान लैंड क्रैश का शिकार हो गया. इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों सहित कुल 6 लोग घायल हो गए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, यह चार्टर्ड फ्लाइट ‘इंडिया वन एयर’ की थी, जिसने भुवनेश्वर एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. विमान राउरकेला एयरस्ट्रिप पर लैंडिंग की तैयारी कर रहा था, तभी तकनीकी खराबी के कारण पायलट को इमरजेंसी क्रैश लैंडिंग का फैसला लेना पड़ा. यह विमान Charlie-208 श्रेणी का 9 सीटर प्‍लेन बताया जा रहा है. हादसे में विमान में चार यात्री और दो क्रू मेंबर घायल हो गए. घायल पायलटों की पहचान कैप्टन नवीन कडंगा और को-पायलट तरुण श्रीवास्तव के रूप में हुई है. वहीं, घायल यात्रियों में सुशांत कुमार बिस्वाल, अनीता साहू, सुनील अग्रवाल और सबिता अग्रवाल शामिल हैं. सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

राहत की बात, कोई गंभीर नहीं

भुवनेश्वर एयरपोर्ट के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायल सुरक्षित हैं और किसी की भी हालत गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि विमान ने आपात स्थिति में लैंडिंग की, जिसमें कुछ यात्रियों और क्रू को चोटें आईं, लेकिन समय रहते राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. ओडिशा सरकार के परिवहन मंत्री विभूति जेना ने भी इस घटना पर बयान देते हुए कहा कि यह एक बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन सौभाग्य से किसी की जान नहीं गई. उन्होंने कहा, ‘विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. शुरुआती जांच में तकनीकी या मेकेनिकल खराबी की आशंका जताई जा रही है. पूरे मामले की विस्तृत जांच की जाएगी, ताकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके.’

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

Bhubaneswar,Khordha,Odisha

First Published :

January 10, 2026, 14:45 IST

homenation

ओडिशा में चार्टर प्‍लेन क्रैश, 9 पैसेंजर थे सवार, राउरकेला एयरस्ट्रिप पर हादसा

Read Full Article at Source