Last Updated:July 20, 2025, 02:04 IST
Rahul Gandhi News: अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी मानसिकता देशद्रोही की है. राहुल ने ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी से स्पष्टीकरण मांगा था. मालवीय ने राहुल पर पाकिस्तान से हमदर्दी का आरो...और पढ़ें

अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर पाकिस्तान का पक्ष लेने का आरोप लगाया. (रॉयटर्स)
हाइलाइट्स
राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान पर पीएम से स्पष्टीकरण मांगा.अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर देशद्रोही मानसिकता का आरोप लगाया.मालवीय ने राहुल गांधी पर पाकिस्तान से हमदर्दी का आरोप लगाया.नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि “उनकी मानसिकता एक देशद्रोही की है”. राहुल गांधी ने भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजा बयान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से स्पष्टीकरण मांगा था. मालवीय की यह टिप्पणी उसके बाद आई.
ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों के लिए शुक्रवार को आयोजित डिनर के दौरान कहा कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के दौरान “पांच विमान मार गिराए गए.” ट्रंप ने साथ ही एक बार फिर दावा किया कि दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव उनके हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुआ. ये दावा ट्रंप पहले भी कई बार कर चुके हैं, लेकिन भारत ने इसे हमेशा खारिज किया है.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान का वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मोदी जी, 5 जहाज़ों का सच क्या है? देश को जानने का हक है.” कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मांग पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए मालवीय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “राहुल गांधी की मानसिकता एक देशद्रोही की है. ट्रंप ने अपने बयान में न तो भारत का नाम लिया, न ही यह कहा कि वे पांच जहाज भारत के थे.”
उन्होंने आगे लिखा, “फिर कांग्रेस के युवराज ने उन्हें भारत के ही क्यों मान लिया? पाकिस्तान के क्यों नहीं माने? क्या उन्हें अपने देश से ज़्यादा हमदर्दी पाकिस्तान से है? सच्चाई यह है कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान अब तक उबरा नहीं है… लेकिन दर्द राहुल गांधी को हो रहा है.”
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “जब भी देश की सेना दुश्मन को सबक सिखाती है, तब कांग्रेस को मिर्ची लगती है. भारत विरोध अब कांग्रेस की आदत नहीं, पहचान बन चुका है. राहुल गांधी बताएं – क्या वह भारतीय हैं या पाकिस्तान के प्रवक्ता?”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi