Last Updated:May 23, 2025, 13:35 IST
Amit Shah on Operation Sindoor: अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की तारीफ की. इसमें पाकिस्तान के 9 आतंकी शिविर नष्ट किए गए थे. उन्होंने कहा कि यह अभियान पाकिस्तान को बेनकाब करता है और भारत की नई नीति और आत्मव...और पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह ने बीएसएफ के कार्यक्रम को संबोधित किया.
Amit Shah On Operation Sindoor: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की खुलकर तारीफ की और कहा कि इस अभियान ने पाकिस्तान को दुनिया के सामने पूरी तरह बेनकाब कर दिया है. शाह ने दावा किया कि पाकिस्तान की सेना के अधिकारी आतंकवादियों के जनाज़े में शामिल होते हैं और यह इस बात का प्रमाण है कि पड़ोसी देश आतंकवाद को प्रायोजित करता है.
गृह मंत्री अमित शाह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के इन्वेस्टिटचर सेरेमनी और रुस्तमजी मेमोरियल लेक्चर में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर हमारे प्रधानमंत्री की मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति, खुफिया एजेंसियों की सटीक जानकारी और हमारी सेना की घातक कार्रवाई का नतीजा है. जब ये तीनों एक साथ आते हैं, तब ऐसे ऑपरेशन संभव होते हैं.”
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘हमें अपने भारतीयों की जान बचानी थी… पुलिस, सेना ने बहुत अच्छा काम किया. उरी में सेना को निशाना बनाया गया… पहली बार हमने सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकी ठिकानों पर हमला किया. हमें उम्मीद थी कि इससे पाकिस्तान को कड़ा संदेश मिलेगा लेकिन फिर से हमें निशाना बनाया गया. हमने बालाकोट स्ट्राइक की. मगर, पाकिस्तान ने पहलगाम में सारी हदें पार कर दीं. आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमला करने के लिए पूरी दुनिया हमारी सशस्त्र सेनाओं की प्रशंसा कर रही है.’ जब पहलगाम को निशाना बनाया गया, तो हमने 9 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और 9 आतंकी शिविरों को निशाना बनाया और उनके शिविरों को नष्ट कर दिया.’
पहलगाम में आतंकियों ने सारी हदें कीं पार
शाह ने कहा, ‘हमारा देश दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहा है. पाकिस्तान ने वर्षों से भारत में कई बड़े आतंकी हमले करवाए लेकिन उसे अब तक वैसी सख्त प्रतिक्रिया नहीं मिली थी जैसी अब मिली है.’ उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को याद करते हुए कहा, “पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने मासूम लोगों की धर्म पूछकर हत्या की, वो भी उनके परिवारों के सामने.”
हमने पहले सैन्य ठिकाने या एयरबेस को निशाना नहीं बनाया
शाह ने बताया, ‘ऑपरेशन सिंदूर के तहत महज कुछ ही मिनटों में 9 आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया गया, जिनमें से 2 मुख्यालय थे. लेकिन यह बात समझना जरूरी है कि हमने पाकिस्तान की किसी भी सैन्य ठिकाने या एयरबेस को निशाना नहीं बनाया. हमने सिर्फ और सिर्फ उन आतंकी ठिकानों को नष्ट किया जो भारत की जमीन पर अपराधों के लिए जिम्मेदार थे.’
ऑपरेशन सिंदूर: आत्मविश्वास और निर्णायक नेतृत्व का प्रतीक
शाह ने जोर देकर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी बल्कि यह भारत की नीति में आए नए आत्मविश्वास और निर्णायक नेतृत्व का प्रतीक है. पाकिस्तान लंबे समय से आतंक का इस्तेमाल एक रणनीति की तरह करता आ रहा है लेकिन अब वह नीति काम नहीं आने वाली. ऑपरेशन सिंदूर ने यह साफ कर दिया है कि भारत अब सिर्फ सहने वाला नहीं, जवाब देने वाला देश है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi