Last Updated:May 23, 2025, 13:47 IST
Ranya Rao gold smuggling: ED ने कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव की सोना तस्करी मामले की जांच दिल्ली स्थानांतरित की है. जांच में कर्नाटक मंत्री जी. परमेश्वर के ट्रस्ट से एक्ट्रेस के 40 लाख खर्च चुकाने का खुलासा हुआ है...और पढ़ें

रन्या राव सोना तस्करी
कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव के सोने की तस्करी केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब जांच को दिल्ली मुख्यालय शिफ्ट कर दिया है. एजेंसी को हाल ही में हुए 16 जगहों पर छापों के बाद कई अहम सुराग मिले हैं. अब ED इस केस में तेजी लाने जा रही है और कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर से पूछताछ की तैयारी कर रही है.
ट्रस्ट के पैसे से चुकाए एक्ट्रेस के बिल
जांच में सामने आया है कि कर्नाटक मंत्री जी. परमेश्वर से जुड़े एक शैक्षणिक ट्रस्ट ने एक्ट्रेस रन्या राव के 40 लाख रुपये तक के क्रेडिट कार्ड बिल और अन्य खर्चे चुकाए हैं. ये ट्रस्ट टैक्स फ्री हैं और इनका पैसा केवल समाजसेवा या शिक्षा के कामों के लिए इस्तेमाल होना चाहिए. ऐसे में एक्ट्रेस के निजी खर्चों के लिए ट्रस्ट फंड का इस्तेमाल होना बड़ी गड़बड़ी माना जा रहा है.
हवाला डीलरों और फर्जी कंपनियों की भी जांच
ED को जांच में हवाला कारोबारियों और शेल कंपनियों (फर्जी कंपनियां) के जरिए बड़े नेताओं और बिजनेसमैन द्वारा काले धन को सफेद करने के सबूत मिले हैं. हवाला डीलर बिना RBI की मंजूरी के फॉरेन करेंसी का अवैध कारोबार कर रहे थे. ये डीलर रन्या राव और उनके कुछ ग्राहकों के लिए पैसा इधर-उधर करने में भी शामिल थे.
ED ने मांगा सबूत और दस्तावेज
ED ने जी. परमेश्वर से जुड़े ट्रस्ट के अधिकारियों से कहा है कि वे 40 लाख की इस पेमेंट का सबूत दें और बताएं कि ये खर्च किस काम के लिए किया गया. ट्रस्ट के पैसे से किसी एक्ट्रेस के क्रेडिट कार्ड का भुगतान करना कानूनी रूप से गलत हो सकता है. खुद परमेश्वर ने बयान दिया है कि वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे.
रन्या राव की गिरफ्तारी और 14 किलो सोने की बरामदगी
गौरतलब है कि एक्ट्रेस रन्या राव को 3 मार्च को कस्टम्स और डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की टीम ने गिरफ्तार किया था. उनके पास से 14 किलो सोना जब्त किया गया था, जिसकी कीमत करीब 13 करोड़ रुपये आंकी गई थी.
ED की जांच में कई नए नाम भी सामने आए
जांच में सिर्फ रन्या राव ही नहीं, बल्कि कई बड़े नेताओं और कारोबारियों के नाम सामने आ रहे हैं, जो हवाला नेटवर्क के जरिए पैसा इधर-उधर कर रहे थे. ED ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग के कई तरीके, जैसे कि लेयरिंग (पैसे को कई बार घुमा-फिराकर छुपाना) का भी इस्तेमाल हुआ है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi