Last Updated:September 19, 2025, 22:43 IST
Iran Indian Advisory: भारत सरकार ने ईरान यात्रा पर भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है, अपहरण और फिरौती की घटनाओं के चलते सतर्कता बरतने और झूठे रोजगार प्रस्तावों से बचने की सलाह दी गई है.

नई दिल्ली. भारत सरकार ने ईरान यात्रा को लेकर भारतीय नागरिकों के लिए शुक्रवार को एडवाइजरी जारी की है. भारतीयों को नौकरी के झांसे में ईरान बुलाकर आपराधिक गिरोहों के अपहरण की वजह से यह एडवाइजरी जारी की गई है. अपहरण के बाद परिवारों से फिरौती की मांग की गई थी.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान सरकार भारतीयों को सिर्फ पर्यटन उद्देश्यों के लिए वीज़ा-मुक्त प्रवेश देती है. उन्होंने ईरान की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को सर्तक करते हुए बताया कि रोजगार या ट्रांज़िट के नाम पर वीज़ा-मुक्त प्रवेश का दावा करने वाले एजेंट आपराधिक गिरोहों से मिले हो सकते हैं.
विदेश मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में कहा, “भारतीय नागरिकों से अपील है कि ऐसे झूठे रोजगार प्रस्तावों से सावधान रहें, सतर्कता बरतें और अनधिकृत एजेंटों पर भरोसा न करें. इसके साथ ही संदिग्ध प्रस्ताव मिलने पर नजदीकी भारतीय दूतावास/कांसुलर मिशन से संपर्क करें.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 19, 2025, 22:31 IST