नई दिल्ली (इंटरनेट डेस्क) अदिति शुक्ला। जहां दिल्ली का एक्यूआई पिछले महीने से 300 से 400 पार जा रहा है वहीं साउथ दिल्ली के सैनीक फार्म्स में एक घर ऐसा भी है, जिसने इस पॉल्यूशन को चुनौती दी है। पीटर सिंह और नीनो कौर का यह घर आज दिल्ली के बीचों बीच एक ग्रीन ओएसिस बन चुका है, जहां AQI सिर्फ 10–15 के बीच रहता है वो भी बिना किसी हाई-टेक एयर प्यूरीफायर के। यह कहानी सिर्फ एक घर की नहीं, बल्कि एक मिसाल है कि कैसे थोड़ी सोच, कुछ बदलाव और प्रकृति को घर का हिस्सा बनाकर आप अपने परिवार के लिए शुद्ध हवा का एक सुरक्षित सर्कल बना सकते हैं।
15,000 पौधों ने बदली हवा
इस घर में कोई एक-दो नहीं, बल्कि 15,000 से ज्यादा पौधे हैं छत, दीवारें, आंगन, गलियारों, हर कोने में। हर पौधा कार्बन डाइऑक्साइड सोखता है और जहरीले तत्वों को फिल्टर करता है। यह पौधों का घना नेटवर्क घर के भीतर तापमान भी कम रखता है और हवा को लगातार रिफ्रेश करता रहता है। नतीजा घर के भीतर AQI हमेशा 15 से नीचे। बाहर दिल्ली का जहरीला कोहरा और भीतर हिमालय जैसा साफ वातावरण। यह चौंकाने वाला जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं। वहीं घर 100% सोलर पर बेस्ड है। इसका मतलब है कम धुआं, कम एनर्जी वेस्ट, ज्यादा सस्टेनेबिलिटी। यह घर सिर्फ हवा साफ नहीं करता, बल्कि कार्बन फुटप्रिंट भी कम करता है।
आप अपना घर कैसे बना सकते हैं &क्लीन एयर जोन&य
आप इन आसान स्टेप्स को अपनाकर घर के भीतर की हवा को 50 से 60% तक बेहतर कर सकते हैं:
घर के लिए 5 क्लीन-एयर पौधे
NASA रिसर्च बताती है कि कई पौधे घर की हवा से टॉक्सिन्स हटाने में बेहद प्रभावी हैं।
1. स्पाइडर प्लांट
फॉर्मल्डिहाइड, टोल्यून और कार्बन मोनोऑक्साइड हटाता है। कम देखभाल में भी फलता-फूलता है।
2. पीस लिली
हवा से 78% तक मोल्ड हटाती है; अमोनिया और बेंजीन जैसे हानिकारक तत्व भी फिल्टर करती है।
3. स्नेक प्लांट
कम रोशनी में भी चलता है; रात में ऑक्सीजन बढ़ाता है।
4. एलोवेरा
जेल फायदेमंद, पौधा टॉक्सिन-फिल्टरिंग चैंपियन। NASA द्वारा प्रमाणित।
5. बॉस्टन फर्न
नेचुरल ह्यूमिडिफायर, शीतकालीन ड्राइनेस के लिए परफेक्ट।
घर में &ग्रीन कॉर्नर्स&य बनाएं
- खिड़की के पास 4-6 पौधे रखें
- बालकनी में 10-12 पौधों का ग्रूप रखें
- बेडरूम में 2 छोटे पौधे लगाएं
- किचन में एलोवेरा/स्नेक प्लांट रखें
पौधों की संख्या जितनी ज्यादा एयर क्वालिटी उतनी बेहतर रहेगी।
वेंटिलेशन + सूरज की रोशनी
सूरज की UV किरणें हवा में मौजूद गंदे बैक्टीरिया कम करती हैं। रोजाना 30 मिनट हवा और रोशनी आने दें। पॉल्यूशन से घिरी दिल्ली में एक घर ने दिखा दिया कि साफ हवा कोई लक्जरी नहीं बल्कि सही सोच और प्रकृति से जुड़ाव से संभव है। आप 15,000 पौधे न भी लगाएं, तो भी 10 से 12 सही पौधे और बेहतर वेंटिलेशन आपके घर का AQI घटा सकता है।

1 hour ago
