इंडिगो फ्लाइट में हड़कंप, लैंडिंग के बाद 32 मिनट तक नहीं खुला गेट, वजह क्या?

5 hours ago

Last Updated:October 25, 2025, 22:41 IST

Indigo Kanpur Flight News: मुंबई-कानपुर इंडिगो फ्लाइट में लैंडिंग के बाद 32 मिनट तक गेट नहीं खुला. इस दौरान यात्री दहशत में रहे, बच्चों की चीखें गूंजीती रही. सवाल है कि आखिर 32 मिनट तक ऐसा क्यों हुआ. इस खबर में जानिए सारी बात.

इंडिगो फ्लाइट में हड़कंप, लैंडिंग के बाद 32 मिनट तक नहीं खुला गेट, वजह क्या?मुंबई से कानपुर आई इंडिगो फ्लाइट में लैंडिंग के बाद 32 मिनट तक नहीं खुला गेट. (फाइल फोटो)

Indigo Kanpur Flight News: मुंबई से कानपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6E-824) शनिवार को यात्रियों के लिए डर और बेचैनी की उड़ान बन गई. लैंडिंग के बाद विमान के गेट 32 मिनट तक नहीं खुले. इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई. बच्चे और महिलाएं सबसे ज्यादा घबरा गए, जबकि अंदर से लोग एयर होस्टेस से मदद की गुहार लगाते रहे.

इससे पहले भी इस उड़ान ने यात्रियों की परीक्षा ली थी. फ्लाइट आधे घंटे की देरी से मुंबई से उड़ी, फिर कानपुर पहुंचने से पहले एयर ट्रैफिक सिग्नल न मिलने पर 12 मिनट तक हवा में चक्कर लगाने पड़े. जब विमान आखिरकार लैंड हुआ, तो लोगों ने राहत की सांस ली… लेकिन यह राहत कुछ ही पलों में डर में बदल गई.

लैंडिंग के बाद नहीं खुला गेट, यात्रियों में हड़कंप
कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर दोपहर 3:58 बजे फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हुई. लेकिन दरवाजे नहीं खुले. एयर होस्टेस ने यात्रियों को बताया कि “तकनीकी खराबी” आ गई है. 32 मिनट तक गेट बंद रहने से यात्रियों में घबराहट बढ़ गई. कवि हेमंत पांडेय भी इस फ्लाइट में सफर कर रहे थे. उन्होंने बताया कि “लोग बार-बार पूछ रहे थे कि आखिर क्या हुआ है? बच्चे रोने लगे थे, कुछ यात्री विमान के अंदर ही चहलकदमी करने लगे.”

एयर होस्टेस ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने को कहा, “हम सब फंसे हैं, कृपया शांत रहें.” इस बीच विमान के भीतर का माहौल डर और बेचैनी से भर गया.

बैटरी डिस्चार्ज निकली वजह, तकनीकी टीम ने खोला गेट
एयरपोर्ट की तकनीकी टीम रनवे पर पहुंची और जांच के बाद पता चला कि विमान की बैटरी डिस्चार्ज हो गई थी. इसकी वजह से गेट नहीं खुल पा रहा था. बैटरी को चार्ज करने के बाद करीब शाम 4:42 बजे गेट खोला गया, तब जाकर यात्री बाहर निकल सके. कई यात्रियों ने बाहर आकर भगवान का धन्यवाद किया और राहत की सांस ली.

कानपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट भी हुई लेट
यही नहीं, कानपुर से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट भी लगभग डेढ़ घंटे की देरी से उड़ सकी. जो विमान शाम 4 बजे उड़ान भरने वाला था, वह 5:30 बजे रवाना हुआ. यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबे इंतजार का सामना करना पड़ा.

लगातार हादसों की खबरों से दहशत में यात्री
कवि हेमंत पांडेय ने कहा कि “लगातार विमान हादसों की खबरें लोगों को और डरा देती हैं. जब गेट नहीं खुला, तो हर किसी के मन में यही सवाल था कि अगर कुछ हुआ तो बाहर कैसे निकलेंगे?” इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर एयरलाइन की तकनीकी जांच प्रणाली कितनी सक्षम है.

अधिकारियों ने साधी चुप्पी
एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार ने बताया कि उनका हाल ही में तबादला हुआ है और नए अधिकारी ने पदभार संभाला है. टर्मिनल प्रबंधक से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उनकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 25, 2025, 22:38 IST

homenation

इंडिगो फ्लाइट में हड़कंप, लैंडिंग के बाद 32 मिनट तक नहीं खुला गेट, वजह क्या?

Read Full Article at Source