Last Updated:September 19, 2025, 12:24 IST
High Salary Package : अमेरिका की एक कंपनी ने मुंबई स्थित अपनी ट्रेडिंग फर्म के लिए इंटर्न को 12.5 लाख रुपये महीने की सैलरी ऑफर की है. किसी इंटर्न को इतना मोटा पैकेज ऑफर होना देश में चर्चा का विषय बना हुआ है.

नई दिल्ली. ज्यादातर कंपनियां जहां इंटर्नशिप के दौरान बिना पैसे के काम कराना चाहती हैं, वहीं मुंबई स्थित एक ट्रेडिंग कंपनी ने इंटर्न को 12.5 लाख रुपये महीने की सैलरी ऑफर कर देशभर में तहलका मचा दिया है. एंट्री लेवल नौकरी में यह पैकेज अब तक का सबसे बड़ा है. इस कंपनी ने पिछले साल भी अपने इंटर्न को मोटा पैकेज ऑफर किया था, लेकिन इस साल दिया गया ऑफर पिछले साल के मुकाबले करीब तीन गुना ज्यादा है.
एम्सटडर्म की मल्टीनेशनल ट्रेडिंग कंपनी IMC Trading BV ने भारत में काम करने के लिए अपने इंटर्न को 12.5 लाख रुपये महीने की सैलरी ऑफर की है, जो 2024 के मुकाबले तीन गुना है. मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि Quadeye ने भी अपने नए कर्मचारी को 7.50 लाख रुपये की सैलरी ऑफर की है, जो पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है. यह ऑफर इसलिए भी खास माने जा रहे हैं, क्योंकि भारतीय फाइनेंस प्रोफेशनल्स सालाना औसतन 7 लाख रुपये का ही पैकेज पाते हैं.
ट्रेडिंग में गिरावट फिर भी मोटा ऑफर
हायरिंग के लिए मोटे पैकेज का ऑफर तब भी दिया जा रहा है, जबकि डेरिवेटिव पर सख्त नियमों के चलते इसमें ट्रेडिंग पिछले साल के पीक से करीब 40 फीसदी कम हो गई है. इसकी बड़ी वजह यह है कि भारत जैसे दुनिया के टॉप डेरिवेटिव मार्केट का वॉल्यूम लगातार बढ़ता जा रहा है. इसने एल्गोरिद्म का इस्तेमाल कर साल 2024 में ही 7 अरब डॉलर (करीब 60 हजार करोड़ रुपये) का मुनाफा कमाया.
मुनाफा देने वाले ट्रेडर की हाई डिमांड
क्वांट के को-हेड डेनियल वेज का कहना है कि प्रॉफिट देने वाले ट्रेडर की बाजार में जबरदस्त डिमांड है. हम लगभग हर महीने एक नई डेस्क बना रहे हैं. हमारा मकसद टॉप ट्रेडर को खोजना और उन्हें अपनी टीम में शामिल करना है. इसके लिए ट्रेडिंग रिसर्च करने वाले और इंजीनियर्स की तलाश रहती है. इनकी जरूरत बाजार नियामक सेबी के लगातार स्क्रूटनी की वजह से और बढ़ गई है. खासकर Jane Street Group LLC के हालिया विवाद के बाद इस तरह के टॉप ट्रेडर्स की डिमांड और बढ़ गई है.
अन्य कंपनियां भी बढ़ा रहीं दायरा
बैंगलुरु स्थित ऑप्टिमस प्राइम सिक्योरिटीज एंड रिसर्च फर्म ने भी अपने ऑपरेशन को और बढ़ाना शुरू कर दिया है. हेल्थकेयर एंड एजुकेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी बिलाखिया ग्रुप ने भी मिनिक्स होल्डिंग्स के साथ मिलकर ट्रेडिंग की दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर ली है. ब्लूमबर्ग ने हाल में एक रिपोर्ट में बताया था कि ज्यादातर ट्रेडर अपने स्टाफ की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. मियामी की कंपनी ने साल 2022 में गुरुग्राम में अपना ऑफिस खोला था, लेकिन यह कंपनी लगातार हायरिंग करके अपने स्टाफ को बढ़ा रही है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 19, 2025, 12:24 IST