आमिर राशिद और तारिक अहमद डार... दिल्ली लाल किला ब्लास्ट में कश्मीर से पकड़े गए

2 hours ago

Last Updated:November 11, 2025, 08:23 IST

लाल किला दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट मामले में कश्‍मीर में दो संदिग्‍ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. ब्‍लास्‍ट में इन दोनों का कनेक्‍शन होने की आशंका के तहत पकड़ा गया है. सूत्रों के अनुसार ब्लास्ट के पीछे पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद का हाथ होने का शक है.

आमिर राशिद और तारिक अहमद डार... दिल्ली लाल किला ब्लास्ट में कश्मीर से पकड़े गएसुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ शुरू की.

नई दिल्‍ली. लाल किला दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट मामले में कश्‍मीर में दो संदिग्‍ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. ब्‍लास्‍ट में इन दोनों का कनेक्‍शन होने की आशंका के तहत पकड़ा गया है. सूत्रों के अनुसार ब्लास्ट के पीछे पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद का हाथ होने का शक है. माना जा रहा है कि आईईडी से बड़े फियादीन हमले की तैयारी थी. दोनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनआईए और आईबी की टीमें संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं.

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार ब्‍लास्‍ट का करने का मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्‍मद का है. गाड़ी में ब्‍लास्‍ट रखकर संगठन फिदायीन हमला करता है. साल 2019 पुलवामा में भी इसी तरह का आर्मी पर हमला किया गया था. हिरासत में लिए गए संदिग्धों की पहचान तारिक अहमद डार (38 वर्ष) और आमिर राशिद मीर के रूप में हुई है। तारिक अहमद डार के पिता का नाम घुलाम मोहम्मद डार है, जो खरपोरा सम्बूरा (पुलवामा) का रहने वाला है अेर पेशे से टिप्पर ड्राइवर है और उसके पिता रिटायर्ड पटवारी हैं. उसे रात में पुलिस ने हिरासत में लिया.
वहीं, हिरासत में लिया गया.

दूसरा आमिर राशिद मीर है. उसके पिता का नाम अब्दुल रशीद मीर है जो कुमार मोहल्ला सम्बूरा (पुलवामा) का रहने वाला है और पेशे से प्लंबर है. सूत्रों ने बताया कि ब्लास्ट के लिए इस्तेमाल होने वाली गाड़ी को इसी ने हाल ही में खरीदा था. अवंतिपोरा पुलिस ने उसे कल शाम उठाया और जम्मू-कश्मीर पुलिस के SOG (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) को सौंप दिया. बाद में दोनों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के कार्गो यूनिट के हवाले कर दिया गया. दोनों से पूछताछ चल रही है.

सूत्रों के अनुसार यह साजिश दिवाली-छठ की भीड़भाड़ वाले दिनों में दिल्ली के किसी बड़े मॉल, बाजार या संवेदनशील जगह को निशाना बनाने की थी. जैश के आतंकी कार में भारी मात्रा में विस्फोटक भरकर फिदायीन हमला करते हैं, जो बेहद घातक होता है. पुलवामा हमले में भी इसी पैटर्न से 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए थे. दोनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनआईए और आईबी की टीमें संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं.

Sharad Pandeyविशेष संवाददाता

करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें

करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

November 11, 2025, 08:23 IST

homenation

आमिर राशिद और तारिक अहमद डार... दिल्ली लाल किला ब्लास्ट में कश्मीर से पकड़े गए

Read Full Article at Source