Bypoll Election LIVE: 7 राज्यों 8 विधानसभा सीटों पर वोटिंग, कब आएंगे नतीजे?

2 hours ago

Last Updated:November 11, 2025, 08:52 IST

Bypolls Election 2025: आज बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश के 7 राज्यों के आठ सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इनमें जम्मू-कश्मीर, राजस्थान से लेकर तेलंगाना तक अलग-अलग 8 सीटों पर चुनाव हो रहा है. चुनाव के परिणाम 14 नवंबर को आएंगे.

 7 राज्यों 8 विधानसभा सीटों पर वोटिंग, कब आएंगे नतीजे?7 राज्यों के 8 सीट पर आज उप-चुनाव हो रहे हैं. (फाइल फोटो)

Bypolls Election: सात राज्यों में आठ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिये भी आज मतदान हो रहा है. इनमें जम्मू-कश्मीर में बडगाम और नगरोटा, राजस्थान में अंता, झारखंड में घाटशिला, तेलंगाना में जुबली हिल्स, पंजाब में तरन तारन, मिज़ोरम में डंपा और ओडिशा में नुआपाड़ा विधानसभा सीट है. वोटो की गिनती 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के साथ होगी.

अंता में 7 बजे वोटिंग शुरू

राजस्थान के बारां जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि पूरे निर्वाचन क्षेत्र में 268 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान शाम 6 बजे समाप्त होगा. उपचुनाव में कुल 2,28,264 मतदाता मतदान के पात्र हैं, जिनमें 1,16,783 पुरुष और 1,11,477 महिलाएं शामिल हैं. मतगणना 14 नवंबर को होगी. यह सीट मौजूदा विधायक (भाजपा) कंवर लाल मीणा को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित किए जाने के बाद खाली हुई थी. इस उपचुनाव में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं. पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा ने मोरपाल सुमन को मैदान में उतारा है.

7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर निधन, इस्तीफा और अयोग्यता के कारण सीटें खाली हुई हैं. चुनाव आयोग के फैसले के अनुसार मंगलवार 11 नवंबर को इन सीटों पर उपचुनाव होंगे और 14 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे. इनमें जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, पंजाब, मिजोरम और ओडिशा शामिल हैं.

खाली सीटों की पूरी लिस्ट-

जम्मू-कश्मीर: 27-बुडगाम- उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे से खाली. जम्मू-कश्मीर: 77-नागरोटा- देवेंद्र सिंह राणा की मौत से. राजस्थान: 193-अंता- कंवरलाल की अयोग्यता से. झारखंड: 45-घाटशिला (ST)- रामदास सोरेन की मौत से. तेलंगाना: 61-जुबली हिल्स- मगंती गोपीनाथ की मौत से. पंजाब: 21-तरन तारन- डॉ. कश्मीर सिंह सोहल की मौत से. मिजोरम: 2-दम्पा (ST)- लालरिंतलुआंगा सैला की मौत से. ओडिशा: 71-नुआपाड़ा- राजेंद्र ढोलकिया की मौत से.

महत्व

जम्मू-कश्मीर में दो सीटें खाली होने से नेशनल कॉन्फ्रेंस और BJP के बीच मुकाबला रोचक होगा. राजस्थान में अंता सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 11, 2025, 08:44 IST

homenation

Bypoll Election LIVE: 7 राज्यों 8 विधानसभा सीटों पर वोटिंग, कब आएंगे नतीजे?

Read Full Article at Source