Last Updated:August 21, 2025, 09:57 IST
Police Raid Hotel Room: होटलों में रूम बुक कराने से पहले पहचान पत्र की मांग की जाती है, ताकि कस्टमर के बारे में पूरी जानकारी रहे. पुलिस भी समय-समय पर इसको लेकर एक्शन लेती रहती है.

रिपोर्ट – विजय वाघमारे
Police Raid Hotel Room: होटल रूम में बुकिंग को लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से तमाम तरह की सतर्कता बरती जाती है. इसके बावजूद कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिससे पुलिस के भी होश उड़ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के जलगांव में सामने आया है. पुलिस को एक होटल में कुछ गलत होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई और रात के सन्नाटे में जब सो रहे थे, तभी टीम होटल पहुंच गई. होटल रूम की तलाशी ली गई तो वहां 3 बांग्लादेशी महिलाएं मिलीं. इसके बाद पुलिस की तरफ से ताबड़तोड़ एक्शन लिया गया.
जानकारी के अनुसार, जलगांव MIDC परिसर के एक होटल में बुधवार देर रात पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया. इस कार्रवाई में अनैतिक मानवी तस्करी रोकथाम कक्ष (AHTU) की टीम ने होटल से तीन बांग्लादेशी महिलाओं को मुक्त कराया. साथ ही होटल मालिक सहित कुल 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एमआयडीसी इलाके के होटल तारा में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने नकली ग्राहक भेजा. ग्राहक से पुष्टि होने के बाद जैसे ही टीम को संकेत मिला, पुलिस ने जाल बिछाकर छापा मारा और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया.
होटल मालिक अरेस्ट
पुलिस ने इस दौरान होटल मालिक योगेश देवरे, दो कर्मचारियों और दो ग्राहकों को हिरासत में लिया. वहीं, मुक्त कराई गई तीन महिलाओं के पास कोल्हापुर पते के आधार कार्ड मिले, लेकिन पूछताछ के दौरान वे न तो मराठी और न ही हिंदी भाषा बोल सकीं. इतना ही नहीं, वे भारत का राष्ट्रगान भी नहीं गा सकीं. इसके जिसके बाद पुलिस को शक हुआ कि वे बांग्लादेशी हैं. सूत्रों के मुताबिक, देर रात तक जलगांव एमआईडीसी पुलिस थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया है. पुलिस को आशंका है कि इन महिलाओं को ज्यादा पैसे या नौकरी का लालच देकर भारत लाया गया और जबरन देह व्यापार में धकेला गया.
बांग्लादेशी महिलाओं का इस्तेमाल
गौरतलब है कि इससे पहले भी महाराष्ट्र में बांग्लादेशी महिलाओं से देह व्यापार कराए जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. आरोपियों का तरीका अक्सर एक जैसा होता है – गरीब महिलाओं को लालच देकर देश में लाना और फिर उनसे मजबूरी में अवैध काम कराना. पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जाएगा कि इस रैकेट के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Jalgaon,Maharashtra
First Published :
August 21, 2025, 09:55 IST