आज भी इंडिगो की 450 फ्लाइट्स कैंसिल, संकट में हस्तक्षेप से SC का इनकार

4 hours ago

Last Updated:December 08, 2025, 12:08 IST

IndiGo Flight Status News: इंडिगो का संकट अभी टला नहीं है. आज छठवें दिन भी जारी है. हालांकि, कुछ हद तक फ्लाइटें ऑपरेशनल हो गई हैं. सरकार भी एक्शन मोड में है, इंडिगो के सीईओ को सो-कॉज नोटिस जारी किया गया है.

आज भी इंडिगो की 450 फ्लाइट्स कैंसिल, संकट में हस्तक्षेप से SC का इनकार

लगातार छठवें दिन भी इंडिगो फ्लाइट का कैंसिल होना जारी है.

IndiGo Flight : इंडिगो की फ्लाइट में रुकावट का छठा दिन भी जारी है, एयरलाइन को उम्मीद है कि 10 दिसंबर तक ऑपरेशन ठीक हो जाएगा. मौजूदा संकट की वजह से बहुत परेशानी हुई है, क्योंकि फ्लाइट कैंसल होने, फ्लाइट में देरी और दूसरी बड़ी ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से बड़े शहरों में कई पैसेंजर एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. हालांकि, एयरलाइन ने दिन के आखिर तक 1,650 से ज़्यादा फ्लाइट ऑपरेट करने का प्लान बताया है और भरोसा दिलाया है कि रिफंड पूरी तरह से प्रोसेस किया जा रहा है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा कि इंडिगो की फ्लाइट में रुकावट के बाद अब तक कुल 610 करोड़ रुपये का रिफंड प्रोसेस किया जा चुका है.

ये हैं टॉप डेवलपमेंट

December 8, 202512:08 IST

IndiGo Flight Cancellation LIVE: आज केवल बेंगलुरु एयरपोर्ट से इंडिगो की 127 फ्लाइट्स कैंसिल

IndiGo Flight Cancellation LIVE: इंडिगो ने सोमवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट से 127 फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं. सोर्स ने बताया कि इंडिगो ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से 127 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं, जिनमें 65 आने वाली और 62 जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं. एक और डेवलपमेंट में एविएशन सेफ्टी रेगुलेटर DGCA ने रविवार देर शाम एक ऑर्डर में इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को एयरलाइन के ऑपरेशन्स में चल रही रुकावटों पर अपने शो कॉज नोटिस का जवाब देने के लिए सोमवार शाम 6 बजे तक का समय बढ़ा दिया है.

December 8, 202511:17 IST

IndiGo Flight Cancellation LIVE: इंडिगो संकट पर दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर, 10 दिसंबर को होगी सुनवाई

IndiGo Flight LIVE Status:  इंडिगो की हजारों उड़ानें रद्द होने से उपजे देशभर में मचे हाहाकार के बीच ये मामला अब दिल्ली हाईकोर्ट भी पहुंच गया है. एक जनहित याचिका दायर कर केंद्र सरकार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और इंडिगो एयरलाइंस को निर्देश देने की मांग की गई है कि संकट से प्रभावित लाखों यात्रियों को तत्काल सहायता, पूरा रिफंड और उचित मुआवजा प्रदान किया जाए. याचिका में कहा गया है कि यात्रियों को हुई भारी असुविधा, आर्थिक नुकसान और मानसिक परेशानी के लिए जिम्मेदार पक्षों पर सख्त कार्रवाई हो. दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है और इस पर 10 दिसंबर को सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता ने यह भी मांग की है कि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए स्थायी दिशानिर्देश जारी किए जाएं.

December 8, 202511:12 IST

IndiGo Flight Cancellation LIVE: इंडिगो पर हम सुनवाई कर सकते- सुप्रीम कोर्ट

IndiGo Flight Cancellation LIVE: इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिलेशन संकट पर आज सुप्रीम कोर्ट ने किसी वकील की अर्जेंट मेंशनिंग सुनने से साफ इंकार कर दिया. चीफ जस्टिस की बेंच ने टिप्पणी की, ‘हम एयरलाइन तो चला नहीं सकते.’ कोर्ट ने कहा कि भारत सरकार ने इस मामले का पहले से ही संज्ञान ले लिया है और समय पर उचित कार्रवाई भी की जा रही है. इसलिए कोर्ट इस पर अलग से हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं समझता. इंडिगो संकट सातवें दिन भी जारी है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि कार्यपालिका अपना काम कर रही है.

December 8, 202510:37 IST

IndiGo Flight Cancellation LIVE: शाम 6 बजे तक का डेडलाइन, फिर एक-एक दोषियों का नाम आएगा सामने

IndiGo Flight Cancellation LIVE: इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिलेशन का संकट लगातार सातवें दिन भी जारी है. आज शाम 6 बजे तक कंपनी के लिए यह दिन बेहद अहम होने वाला है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी शो-कॉज नोटिस का जवाब इंडिगो के सीईओ को शाम 6 बजे तक देना है, साथ ही मैनेजमेंट को यह भी बताना है कि इस पूरे हाहाकार के लिए आखिर जिम्मेदार कौन था. रिफंड प्रोसेसिंग और फंसे हुए सामान को यात्रियों तक पहुंचाने की डेडलाइन भी आज शाम खत्म हो रही है, जिसकी रिपोर्ट मंत्रालय को सबमिट की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक अगर कोई भी जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो कड़ी कार्रवाई तय है. इसी बीच इंडिगो अपने ऑपरेशन को पूरी तरह दुरुस्त करने की कोशिश में जुटी है और दावा कर रही है कि कल से स्थिति सामान्य हो जाएगी.

December 8, 202510:07 IST

IndiGo Flight Cancellation LIVE: हैदराबाद एयरपोर्ट को 3 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी, सभी यात्री सुरक्षित

IndiGo Flight Cancellation LIVE: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज एक साथ तीन विमानों को बम की धमकी मिली. ईमेल से आई इस धमकी में कन्नूर-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट 6E7178, फ्रैंकफर्ट-हैदराबाद लुफ्थांसा LH-752 और लंदन-हैदराबाद ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट को टारगेट किया गया था. तीनों विमान सुरक्षित लैंड कर गए, लेकिन तुरंत आइसोलेशन बे में ले जाया गया. सभी यात्रियों को फौरन बाहर निकालकर पहले आइसोलेशन एरिया और फिर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया. बम स्क्वॉड, CISF, डॉग स्क्वॉड और सुरक्षा एजेंसियों ने घंटों तक विमानों की गहन तलाशी ली, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

December 8, 202509:28 IST

IndiGo Flight Cancellation LIVE: आज कहां से कहां तक की सी फ्लाइट्स कैंसिल हैं

IndiGo Flight Cancellation LIVE: इंडिगो संकट का आज भी जारी है. आज यानी कि सोमवार को भी 200 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं. इंडिगो की ओर बताया गया है कि कब तक सुचारु रूप से ऑपरेशन शुरु हो जाएगा. आज कहां से कहां तक की सी फ्लाइट्स कैंसिल हैं, डेट और तारीख के साथ यहां दिया गया है. इंडिगो की पूरी लिस्ट यहां देखें

December 8, 202508:35 IST

IndiGo Flight Cancellation LIVE: आज भी इंडिगो ने प्लांड कैंसिलेशन जारी रखा, 200 से ज्यादा फ्लाइट रहेंगी कैंसिल

IndiGo Flight Cancellation LIVE: इंडिगो का संकट छठे दिन भी जारी है. कंपनी ने आज भी 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है, लेकिन इस बार ये सभी प्लांड कैंसिलेशन हैं. इंडिगो के प्रवक्ता ने साफ कहा, ‘हमने जानबूझकर इन फ्लाइट्स को पहले से कैंसिल किया है ताकि आगे अनियोजित रद्दीकरण न हों. सभी प्रभावित यात्रियों को 48-72 घंटे पहले ही एसएमएस, ईमेल और ऐप नोटिफिकेशन भेज दिए गए थे.’ कल की तुलना में आज कैंसिलेशन की संख्या आधी रहने की उम्मीद है. कंपनी का दावा है कि 95% नेटवर्क अब स्थिर हो चुका है. कल से स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी. यात्रियों में अब गुस्सा कम, थकान ज्यादा नजर आ रही है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 08, 2025, 08:08 IST

homenation

आज भी इंडिगो की 450 फ्लाइट्स कैंसिल, संकट में हस्तक्षेप से SC का इनकार

Read Full Article at Source