आग से खेलोगे तो जलोगे, यूनुस ने बांग्लादेश को लूटा, शेख हसीना का गुस्सा फूटा

4 weeks ago

Last Updated:April 14, 2025, 10:19 IST

Bangladesh Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस पर सत्ता की लालसा में विदेशी ताकतों से मिलकर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने यूनुस को साजिशकर्ता बताते हुए राजनीत...और पढ़ें

आग से खेलोगे तो जलोगे, यूनुस ने बांग्लादेश को लूटा, शेख हसीना का गुस्सा फूटा

शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस पर बोला हमला. (File Photo/Reuters)

हाइलाइट्स

शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगायाहसीना ने यूनुस को सत्ता का भूखा और लालची बतायाहसीना ने यूनुस पर राजनीतिक हिंसा और साजिश का आरोप लगाया

ढाका/नई दिल्ली: बांग्लादेश में अभी भी राजनीतिक तनाव चल रहा है. देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने यूनुस को आत्मकेंद्रित व्यक्ति बताया. हसीना ने कहा इस शख्स ने सत्ता की भूख में विदेशी ताकतों के साथ मिलकर देश को तबाह करने की साजिश रची. शेख हसीना ने दावा किया कि बांग्लादेश की आजादी की यादों को मिटाया जा रहा है और उनके अवामी लीग के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक 8 मिनट के वर्चुअल वीडियो में हसीना ने यूनुस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, ‘ये सत्ता का भूखा, पैसों का लालची शख्स बांग्लादेश को बर्बाद करने पर तुला है. विदेशी ताकतों के साथ मिलकर इसने साजिश रची. BNP और जमात-ए-इस्लामी अवामी लीग के नेताओं को मार रहे हैं, परेशान कर रहे हैं.’ हसीना ने चेतावनी दी, ‘यूनुस, आग से खेलोगे तो वो तुम्हें जला देगी.’

हसीना ने गुस्से में पूछा, ‘युनूस सरकार में बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई से जुड़े निशान मिटाए जा रहे हैं. हमने हर जिले में मुक्ति योद्धा स्मारक बनाए थे, लेकिन उन्हें जलाया जा रहा है. आजादी के नायकों का अपमान हो रहा है. क्या यूनुस इसका जवाब दे सकेंगे?’ अपने संबोधन में शेख हसीना ने पिछले साल कोटा आंदोलन में मारे गए अबू सईद की मौत पर सनसनीखेज दावा किया. सईद को प्रदर्शकारियों का हीरो माना जाता है. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में उसकी मौत को ‘पुलिस की जानबूझकर हत्या’ बताया था. लेकिन हसीना ने इसे सिरे से खारिज कर दिया.

यूनुस ने रची थी साजिश
उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने सिर्फ रबर की गोलियां चलाई थीं. जब प्रदर्शनकारी पुलिस पर पत्थर फेंक रहे थे तब, सईद का सिर पत्थर से कुचला गया. लेकिन 7.62 एमएम की गोली कहां से आई. वो गोली किसने चलाई?’ हसीना का आरोप है कि एक अधिकारी ने इसकी जांच शुरू की थी, लेकिन यूनुस ने उसे हटा दिया. उन्होंने कहा, ‘सईद का शव निकालकर जांच करो, इससे साबित हो जाएगा कि सभी हत्याएं साजिश का हिस्सा थीं. मैंने उन्हें नहीं मारा, न अवामी लीग ने और न ही पुलिस ने. बल्कि पुलिस पीड़ित थी. हिंसा करने वालों को मुआवजा दिया गया. क्या उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा? नहीं, क्योंकि यूनुस ने इसे अंजाम दिया था. यह उसकी सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी.’

‘तबाही की कगार पर बांग्लादेश’
हसीना ने कहा कि यूनुस के राज में बांग्लादेश बर्बादी की कगार पर पहुंच गया और मेहनतकश बांग्लादेशियों की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं. हजारों कारखाने बंद हो गए. अवामी लीग के नेताओं से जुड़े बिजनेस, होटल और अस्पताल तक जला दिए गए. उन्होंने कहा, ‘टॉप डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया. राजनीतिक कार्यकर्ताओं को पुलिस की वर्दी दी गई है. क्या वे नौकरी के लिए योग्य हैं? किसी भी नियम का पालन नहीं किया गया और बीएनपी लूटपाट में व्यस्त है’ शेख हसीना प्रदर्शन के दौरान पिछले साल अगस्त में भारत आ गई थीं. निर्वासन में रहते हुए वह सोशल मीडिया के जरिए अपनी पार्टी के नेताओं से बात करती हैं.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

April 14, 2025, 10:19 IST

homenation

आग से खेलोगे तो जलोगे, यूनुस ने बांग्लादेश को लूटा, शेख हसीना का गुस्सा फूटा

Read Full Article at Source