Last Updated:September 19, 2025, 19:57 IST
Amit Shah Exclusive Interview: अमित शाह ने News18इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा विपक्ष की जहरीली भाषा लोकतंत्र कमजोर कर रही है. शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने 11 साल में ऐतिहासिक काम किए.

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज18 इंडिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कामकाज को ऐतिहासिक बताया. अमित शाह ने कहा कि राजनीति में विपक्ष जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहा है, वह लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर कर रहा है. ऐसे लोगों को जनता को दंडित करना चाहिए. उन्होंने साफ कहा कि मोदी जी की स्वर्गीय माता के लिए गलत शब्द बोलने वालों को भी जनता सबक सिखाएगी.
शाह ने संसद की कार्यवाही पर कहा कि यह फ्री स्टाइल ढंग से नहीं चल सकती. प्रधानमंत्री मोदी के ग्लोबल लीडर्स से व्यक्तिगत रिश्तों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसका फायदा भारत को मिला है. उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए कहा कि बीते 11 सालों में आतंकवाद पर काबू पाने और ‘कश्मीर हमारा है’ की भावना को मजबूत करने के लिए जो काम हुआ है, उसे सदियों तक याद किया जाएगा.
जीएसटी सुधार को लेकर शाह ने कहा कि इससे 16 तरह के करों का एकीकृत ढांचा बना और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. अस्सी साल में इतनी बड़ी टैक्स कटौती नहीं हुई. इससे बाजार और निवेश दोनों में तेजी आएगी. उन्होंने कोरोना से लड़ाई को बड़ी उपलब्धि बताया और ऑपरेशन सिंदूर व ऑपरेशन महादेव को आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी का नमूना कहा.
अमित शाह ने कहा कि नेहरू, इंदिरा और मोदी जी सभी ने योगदान दिया, लेकिन मोदी जी ने गरीबी हटाने का नारा नहीं, बल्कि जमीन पर उसे लागू कर दिखाया. उन्होंने दावा किया कि किसी भी प्रधानमंत्री ने एक दशक में इतना काम नहीं किया जितना मोदी जी ने किया है.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 19, 2025, 19:48 IST