Last Updated:March 09, 2025, 23:26 IST
Rohit Sharma News: भारत ने रोहित शर्मा के अर्धशतक से न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 जीती. बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए रोहित को 'सुपरफिट' बताया. कांग्रेस ने शमा मोहम्मद के बयान से किनार...और पढ़ें

कांग्रेस नेता ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अनफिट बताया था.
नई दिल्ली. भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) के अर्धशतक से रविवार को यहां फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 अपने नाम की. यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है. मैच जीतने के साथ ही बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का एक मौक मिल गया. पार्टी ने एक्स पर लिखा, ‘रोहित शर्मा ने कांग्रेस को सही तरीके से जवाब दिया.’ इसके साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया गया, जिसमें रोहित शर्मा को ‘पुष्पा’ फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन के अंदाज में दिखाया गया है और उसमें लिखा है, “अनफिट समझा क्या, सुपरफिट है मैं…”
भाजपा ने दरअसल कांग्रेस पर उस बयान के लिए हमला बोला है, जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता ने रोहित शर्मा को अनफिट कहा था. 2 फरवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले के दौरान, शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रोहित शर्मा को “मोटा खिलाड़ी” और “अप्रभावी कप्तान” कहा. उन्होंने लिखा, “रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के लिए बहुत मोटे हैं! वजन कम करने की जरूरत है! और निश्चित रूप से, वह भारत के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं.”
𝐑𝐨𝐡𝐢𝐭 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐦𝐚’𝐬 𝐛𝐞𝐟𝐢𝐭𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐧𝐬𝐰𝐞𝐫 𝐭𝐨 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬!#ChampionsTrophy2025 #RohitSharma pic.twitter.com/CzclJlb8VF
— BJP (@BJP4India) March 9, 2025
हालांकि, विवादों में घिरता देख शमा को बाद में अपना पोस्ट डिलीट करना पड़ा. कांग्रेस ने भी शमा के बयान से किनारा कर लिया था और कहा था कि यह पार्टी का नजरिया नहीं है.
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की. श्रेयस अय्यर ने 48 रन और शुभमन गिल ने 31 रन रन बनाए. अक्षर पटेल ने 29 रन का योगदान दिया. केएल राहुल ने नाबाद 34 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद नौ रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (63 रन) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 09, 2025, 23:24 IST