Viral Video: 30% टैक्स की बचत और शाम 5 बजे छुट्टी! भारतीय ने बताए नीदरलैंड में काम करने के 7 गजब फायदे

1 hour ago

नई दिल्ली (Indian Viral Video). बेहतर करियर और लाइफस्टाइल की तलाश में भारतीय प्रोफेशनल अक्सर विदेश का रुख करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक भारतीय अनुज शर्मा का वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में अनुज ने बताया कि क्यों उसने काम करने के लिए अमेरिका या यूके के बजाय नीदरलैंड (Netherlands) को चुना. अनुज के अनुसार, विदेश जाने का फैसला केवल पैसे कमाने तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि देश की संस्कृति और सुविधाओं पर भी निर्भर करना चाहिए.

यह पोस्ट उन हजारों युवाओं के लिए गाइड की तरह काम कर रही है जो विदेश जाने का सपना तो देखते हैं, लेकिन सही देश का चुनाव करने में उलझे रहते हैं. नीदरलैंड अपनी आधुनिक सोच, बेहतरीन वर्क-लाइफ बैलेंस और प्रवासियों के प्रति उदार नीति के लिए जाना जाता है. वायरल पोस्ट में अनुज शर्मा ने स्पष्ट किया है कि कैसे इस देश ने उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को पूरी तरह से बदल दिया. जानिए 7 कारण, जो नीदरलैंड को भारतीयों के लिए पसंदीदा वर्क डेस्टिनेशन बना रहे हैं.

नीदरलैंड में नौकरी के 7 फायदे

इसमें कोई शक नहीं है कि नौकरी गुजर-बसर के लिए की जाती है. लेकिन उसके साथ ही यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि उससे आपकी पर्सनल लाइफ ज्यादा प्रभावित न हो. फिजिकल और मेंटल हेल्थ को दुरुस्त रखने के लिए वर्क लाइफ बैलेंस बनाना बहुत जरूरी है. जानिए नीदरलैंड में नौकरी करने के 7 जबरदस्त फायदे-

1. बेजोड़ वर्क-लाइफ बैलेंस

भारतीय युवा अनुज शर्मा ने नीदरलैंड को चुनने का सबसे बड़ा कारण वहां का ‘वर्क-लाइफ बैलेंस’ बताया. भारत और कई अन्य पश्चिमी देशों के विपरीत, नीदरलैंड में काम के घंटों को लेकर बहुत सख्ती बरती जाती है. वहां कर्मचारी को शाम 5 बजे काम खत्म करने के बाद और वीकेंड्स पर परेशान नहीं किया जाता. यह संतुलन उसे अपने परिवार और शौक के लिए पर्याप्त समय देता है.

View this post on Instagram

2. भाषा की नहीं है परेशानी

यूरोप के कई गैर-अंग्रेजी भाषी देशों (जैसे जर्मनी या फ्रांस) में भाषा बड़ी बाधा होती है. लेकिन नीदरलैंड में लगभग 90% से अधिक लोग अंग्रेजी बोलना जानते हैं. अनुज शर्मा ने वायरल वीडियो में बताया कि दफ्तर से लेकर ग्रोसरी स्टोर तक, उसे डच भाषा न आने के बावजूद कभी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा, जिससे उसका वहां बसना बहुत आसान हो गया.

3. साइकिलिंग कल्चर और फिटनेस

नीदरलैंड को दुनिया का ‘साइकिलिंग कैपिटल’ कहा जाता है. इस वायरल पोस्ट में जिक्र किया गया कि वहां ऑफिस जाने के लिए महंगी कारों के बजाय लोग साइकिल का ही इस्तेमाल करते हैं. इसीलिए वहां बेहतरीन साइकिल ट्रैक बनाए गए हैं. प्रदूषण मुक्त हवा से अनुज शर्मा की सेहत में सुधार हुआ है और उन्हें रोजमर्रा के ट्रैफिक जाम से मुक्ति भी मिली है.

4. प्रवासियों के लिए टैक्स बेनिफिट (30% Ruling)

आर्थिक मोर्चे पर नीदरलैंड की सरकार कुशल प्रवासियों (Highly Skilled Migrants) को खास टैक्स लाभ देती है, जिसे ‘30% रूलिंग’ कहा जाता है. इसके तहत कर्मचारी की सैलरी का 30% हिस्सा टैक्स-फ्री होता है. अनुज शर्मा ने वीडियो में बताया कि यह बचत उसकी नेट इनकम को काफी बढ़ा देती है, जो किसी भी भारतीय के लिए विदेश में नौकरी का बड़ा आकर्षण है.

5. शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं

यूरोप के अन्य विकसित देशों की तरह नीदरलैंड में भी शिक्षा और स्वास्थ्य का स्तर विश्वस्तरीय है. अनुज शर्मा ने वायरल वीडियो में जानकारी दी कि नीदरलैंड के सरकारी स्कूल और हॉस्पिटल इतने बेहतर हैं कि उन्हें कभी निजी सुविधाओं के बारे में सोचने की जरूरत ही नहीं पड़ी. यह सुरक्षा का भाव एक प्रवासी (Migrant) के लिए बहुत मायने रखता है.

6. भौगोलिक स्थिति (Europe Travel)

नीदरलैंड यूरोप के केंद्र में स्थित है. सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट में अनुज शर्मा ने बताया कि नीदरलैंड से पेरिस, बर्लिन या ब्रुसेल्स जाना केवल कुछ घंटों की ट्रेन यात्रा जैसा है. घूमने-फिरने के शौकीन भारतीयों के लिए यह लोकेशन ‘ट्रैवल हब’ की तरह काम करती है, जहां हर वीकेंड पर एक नया देश घूमा जा सकता है. बताइए, भला इससे बेहतर क्या होगा!

7. सिक्योरिटी और ओपन सोसाइटी

वायरल वीडियो के आखिर में अनुज शर्मा ने नीदरलैंड के सुरक्षित और खुले समाज (Open-minded Society) की तारीफ की. वहां की उदारवादी संस्कृति और सुरक्षा के उच्च स्तर ने उन्हें और उनके परिवार को एक सुरक्षित माहौल दिया है, जो किसी भी विदेशी देश में बसने के लिए सबसे जरूरी शर्त है. जहां आप सुरक्षित महसूस करते हैं, वहां काम करना भी आसान हो जाता है.

Read Full Article at Source