Begusarai Farmer Chandan Singh Success Story: जहां आज का युवा नौकरी के पीछे भाग रहा है, वहीं वृंदावन गांव के चंदन सिंह ने खेती को ही व्हाइट कॉलर जॉब बना दिया है. चंदन का सक्सेस मंत्र बेहद सरल है. खेती को नौकरी की तरह टाइमिंग और अनुशासन के साथ करो, तो यह किसी भी पैकेज से बेहतर रिटर्न देगी. चंदन एक लगाओ, तीन पाओ के फार्मूले पर काम करते हैं. वे अंतर्वर्ती खेती (Intercropping) के जरिए एक ही खेत में एक साथ तीन से अधिक फसलें उगाते हैं. वर्तमान में वे 10 एकड़ में नींबू, 2 एकड़ में अमरूद और करीब 8 एकड़ में गोभी, चुकंदर व साग जैसी सब्जियों की खेती कर रहे हैं. चंदन बताते हैं कि वे महीने में करीब ₹50,000 की लागत लगाते हैं, जिसमें 15 मजदूरों की मजदूरी भी शामिल है. उनके उत्पादों की बाजार में इतनी मांग है कि वे हर महीने करीब ₹1.5 लाख का टर्नओवर ले रहे हैं. सारा खर्च काटकर उन्हें हर महीने 1 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हो रहा है. चं
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव रिजल्ट 2026 यहां देखें|

1 hour ago

