Last Updated:April 24, 2025, 19:39 IST देशवीडियो
पाकिस्तान समर्थित पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का रुख सख्त होता जा रहा है. अमृतसर स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर रोजाना होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी इस बार बेहद अलग और ठंडी रही. न गेट खुले, न सलामी के वक्त हाथ मिलाया गया. दोनों देशों के सैनिकों ने अपने-अपने तिरंगे और झंडे तो उतारे, लेकिन इस बार नाटकीय अंदाज नदारद रहा. भारत सरकार ने हमले के बाद अटारी एकीकृत चेकपोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला लिया है. अब इस रूट से न तो कोई नया प्रवेश होगा, न ही कोई नया वीजा मान्य होगा. देखें वीडियो