Video: झोपड़ी बनी नोट छापने वाली मशीन! 20 दिन में 1.80 लाख की कमाई, जानें मशरूम से कमाई का 'जादुई' फॉर्मूला

1 hour ago

X

title=

झोपड़ी बनी नोट छापने वाली मशीन! 20 दिन में 1.80 लाख की कमाई, जानें फॉर्मूला

arw img

Mushroom Farming Success Model Tips: बिहार के गया जिले के गुरारू प्रखंड के विनीत कुमार रंजन जिन्हें पिछले तीन एकड़ में केले की खेती से ₹8 लाख कमाने के कारण 'बनाना मैन' कहा जाने लगा था. अब 'मशरूम किंग' बनकर उभरे हैं. उन्होंने पहली बार बड़े स्तर पर मशरूम की खेती शुरू की है. महज 20 दिनों में ₹1.80 लाख की कमाई कर ली है. सरकारी सब्सिडी और स्मार्ट खेती विनीत ने उद्यान विभाग की सब्सिडी की मदद से एक विशेष झोपड़ी तैयार की है, जिसमें मशरूम के 2500 पैकेट लगाए गए हैं. फिलहाल हर दिन 40-50 किलो मशरूम की हार्वेस्टिंग हो रही है, जिसे गया और औरंगाबाद के बाजारों में ₹140 प्रति किलो के थोक भाव पर बेचा जा रहा है. लागत कम, मुनाफा दमदार विनीत के अनुसार, मशरूम उत्पादन में कुल खर्च करीब ₹1.80 लाख आया है, जबकि 2-3 महीने के इस सीजन में उन्हें ₹5 लाख तक की आमदनी होने की उम्मीद है. उनकी यह सफलता गया के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा है.

Last Updated:January 23, 2026, 18:32 ISTकृषिदेश

Read Full Article at Source