VandeBharat Sleeper: चेयरकार से कम किराया देकर भी आप कर सकते हैं देश की पहली शाही ट्रेन में सफर, चौंके नहीं, जानें तरीका

2 hours ago

Last Updated:January 13, 2026, 09:36 IST

VandeBharat Sleeper- भारतीय रेल के एडीजी धर्मेन्‍द्र तिवारी के अनुसार हावड़ा से कामाख्या (958 किमी) तक थर्ड एसी (3एसी) का किराया 2,299 रुपये, सेकेंड एसी (2 एसी) में 2,970 रुपये और फर्स्ट एसी (1 एसी) में 3,640 रुपये तय किया गया है. इन किरायों पर 5 फीसदी जीएसटी अलग से लगेगा.वंदेभारत स्‍लीपर ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच शुरू होगी, जिसमें चेयरकार से कम 960 रुपये में सफर संभव है

 चेयरकार से कम किराए में आप करें पहली शाही ट्रेन में सफरसबसे कम किराया 960 रुपए स्‍लीपर वंदेभारत में.

नई दिल्‍ली. देश की पहली वंदेभारत स्‍लीपर ट्रेन इसी सप्‍ताह शुरू होने वाली है. लोगों को लंबे समय से इसका इंतजार था. पहली ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी. प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे. रेलवे ने इसका किराया भी तय कर दिया है. अगर आप भी इस ट्रेन में सफर कर सुविधाओं का आनंद लेना चाहते हैं तो वंदेभारत चेयरकार से कम किराए में सफर कर सकते हैं. यह सुनकर आप चौंक सकते हैं लेकिन ऐसा हो सकता है. जानें इसका आसान तरीका-

भारतीय रेल के एडीजी धर्मेन्‍द्र तिवारी के अनुसार हावड़ा से कामाख्या (958 किमी) तक थर्ड एसी (3एसी) का किराया 2,299 रुपये, सेकेंड एसी (2 एसी) में 2,970 रुपये और फर्स्ट एसी (1 एसी) में 3,640 रुपये तय किया गया है. इन किरायों पर 5 फीसदी जीएसटी अलग से लगेगा.

सुविधाओं के मामले में विश्‍व की टॉप ट्रेनों में है यह शामिल.

दूसरे स्‍टेशनों से क्‍या है किराया

हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक 3 एसी का किराया 1,334 रुपये, 2 एसी में 1,724 रुपये और 1 एसी में 2,113 रुपये होगा. हावड़ा-मालदा टाउन के लिए 3 एसी में 960 रुपये, 2 एसी में 1,240 रुपये और 1 एसी में 1,520 रुपये लगेंगे. कामाख्या से मालदा टाउन जाने वालों को 3 एसी में 1,522 रुपये, 2 एसी में 1,965 रुपये और 1 एसी में 2,409 रुपये देना होगा. कामाख्या-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर 3 एसी का किराया 962 रुपये, 2 एसी में 1,243 रुपये और 1 एसी में 1,524 रुपये तय किया गया है. मौजूदा सरायघाट एक्सप्रेस से यह ट्रेन 3 घंटे कम समय लेगी.

किस तरह चेयरकार के किराए पर कर सकते हैं सफर

स्‍लीपर वंदेभारत का सबसे कम किराया 960 रुपए है, जब‍कि अगर वंदेभारत चेयरकार की बात की जाए तो अजनी (नागपुर)-पुणे 2,140 से 2,575 रुपये, एर्नाकुलम-बेंगलुरु 1,615 रुपये, नई दिल्ली-वाराणसी (759 किमी) में करीब 1,805 रुपये इसके साथ ही चेन्नई-नागरकोइल और विशाखापत्तनम-हैदराबाद जैसे रूट्स पर 1,775 से 2,000 के आसपास किराया है. इस तरह अगर आप स्‍लीपर ट्रेन में सफर का अनुभव करना चाहते हैं तो केवल 960 रुपए देकर सफर कर सकते हैं. इस तरह चेयरकार से कम किराए में सफर कर सकते हैं.

कहां-कहां हैं स्‍टापेज

हावड़ा से शुरू होकर ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव होते हुए कामाख्या पहुंचेगी. 16 कोचों वाली इस ट्रेन में 11 थर्ड एसी, 4 सेकंड एसी और 1 फर्स्ट एसी कोच होंगे. कुल क्षमता 823 यात्री.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 13, 2026, 08:57 IST

homebusiness

VandeBharat Sleeper: चेयरकार से कम किराए में आप करें पहली शाही ट्रेन में सफर

Read Full Article at Source