UPSC Results: 4 बहनें...पिता किसान, अब IPS बनेंगी बेटी विजयलक्ष्मी

1 week ago

Last Updated:April 23, 2025, 12:06 IST

फतेहाबाद के ठरवा गाँव की विजयलक्ष्मी ने यूपीएससी एग्जाम में 233वीं रैंक हासिल की और आईपीएस अफसर बनेंगी. किसान प्रेम कुमार की बेटी विजयलक्ष्मी की सफलता पर परिवार और गाँव में खुशी का माहौल है.

 4 बहनें...पिता किसान, अब IPS बनेंगी बेटी विजयलक्ष्मी

हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना के ठरवा गाँव की बेटी विजयलक्ष्मी ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) एग्जाम पास किया.

फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना के ठरवा गाँव की बेटी विजयलक्ष्मी ने यूनियन सर्विस पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) एग्जाम पास किया है और अब 233वीं रैंक हासिल करते हुए अब किसान की बेटी आईपीएस अफसर बनेंगी. किसान प्रेम कुमार की सबसे बड़ी बेटी विजयलक्ष्मी ने कई वर्षों से चंडीगढ़ में रहकर पढ़ाई की.  परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है. विजयलक्ष्मी की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

विजयलक्ष्मी ने बताया कि उनकी सफलता में परिवार का बड़ा योगदान रहा है. माता-पिता ने हर जरूरत में उनका साथ दिया. विजयलक्ष्मी ने बताया कि उन्होंने देखा है कि आईएएस अफसर समाज में किस तरह से इंपेक्ट कर सकते हैं. वह कहती हैं कि उनके पेरेंट्स और टीचर्स को पूरा विश्वास था और वह आईएएस अफसर ही बनना चाहती हूं और आगे फिर से प्रयास किया जाएगा. यहीं उनका टारगेट था और उन्होंने बैकअप के तौर पर मास्टर ऑफ लॉ की पढ़ाई की है. उन्होंने कहा कि पैसा कमाने के वैसे तो कई तरीके है, लेकिन सिविल सर्विस अलग तरह का प्लेटफॉर्म है.

उनकी मां प्रोमिला का कहना है कि उन्होंने कभी बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं किया और सभी को समान शिक्षा दी. गाँव के सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार ने विजयलक्ष्मी के घर जाकर बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह पूरे गाँव के लिए गर्व की बात है. विजयलक्ष्मी की इस उपलब्धि पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली, कांग्रेस विधायक परमवीर सिंह सहित अन्य नेताओं ने भी विजयलक्ष्मी को बधाई दी.

विजयलक्ष्मी के चाचा ने बताया कि बेटी के माता पिता धन्य हैं.

विजयलक्ष्मी के चाचा ने बताया कि बेटी के माता पिता धन्य हैं और बेटी ने बहुत मेहनत की है. उन्होंने बताया कि दो और बेटियां भी पढ़ाई कर रही हैं और पूरे परिवार और मां बाप का सपोर्ट रहा है. उन्होंने बताया कि बेटी ने दिन देखा ना रात और मेहनत करती रही. बेटी के पिता ने खुद पढ़ाई नहीं की थी. लेकिन उन्होंने बेटी को खूब पढ़ाया और काफी खुशी की बात है और गांव के लिए गर्व की बात है.

Location :

Fatehabad,Fatehabad,Haryana

First Published :

April 23, 2025, 12:06 IST

homeharyana

UPSC Results: 4 बहनें...पिता किसान, अब IPS बनेंगी बेटी विजयलक्ष्मी

Read Full Article at Source