UPMSP यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट upresults.nic.in पर आज, ऐसे कर पाएंगे चेक

6 days ago

UP Board 10th Result 2025 Live: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज यानी 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे हाई स्कूल (10वीं) का रिजल्ट जारी करेगा. जो कोई छात्र इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे UPMSP की आधिकारिक वेबसाइटों upmsp.edu.in और upresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा यूपी बोर्ड के सचिव और डायरेक्टर करेंगे. कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 25.56 लाख छात्र शामिल हुए थे. परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई थी. इसके लिए पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दोपहर की पाली 2:00 बजे से 5:15 बजे तक हुई थी. छात्र रिजल्ट देखने के लिए एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर का उपयोग कर सकते हैं.

इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या काफी बड़ी रही है. यह ध्यान रखना जरूरी है कि ऑनलाइन मिलने वाला रिजल्ट अस्थाई स्कोरकार्ड होगा. छात्र अपनी मूल मार्कशीट बाद में अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकेंगे. ऑनलाइन स्कोरकार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि और विषयवार अंक जैसे विवरण शामिल होंगे. पिछले वर्ष, 29,82,055 छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिनमें से 22,93,467 छात्र पास हुए थे.

UPMSP UP Board 10th Result 2025 Live: सुरक्षा और निगरानी के साथ हुई थी यूपी बोर्ड परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और निगरानी को लेकर विशेष प्रबंध किए गए थे. कुल 8140 परीक्षा केंद्रों में से 998 केंद्रों को अतिसंवेदनशील और संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है.

UP Board High School Result 2025 Live: यूपी बोर्ड के लिए 54 लाख से अधिक छात्रों ने किया था आवेदन

यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 54,38,597 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इसमें से हाईस्कूल (10वीं) के लिए 27,40,151 छात्र परीक्षा के लिए शामिल हुए थे. वहीं इंटरमीडिएट (12वीं) में 26,98,446 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे.

UP Board 10th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड हाई स्कूल की मार्कशीट डिजिलॉकर से भी करें चेक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सचिव भगवती सिंह ने जानकारी दी है कि इस बार छात्रों को अपनी मार्कशीट प्राप्त करने के लिए स्कूल जाने की आवश्यकता नहीं होगी. बोर्ड की ओर से मार्कशीट सीधे डिजिलॉकर पर उपलब्ध कराई जाएगी.
डिजिटल मार्कशीट ऐसे करें एक्सेस
कक्षा 10वीं के छात्र: डिजिलॉकर पर लॉगिन करते समय अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
कक्षा 12वीं के छात्र: डिजिटल मार्कशीट देखने के लिए रोल नंबर और माता का नाम भरना होगा.

UP Board 10th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड की मार्कशीट नई डिज़ाइन और वाटरप्रूफ में होगी

यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह के अनुसार इस बार की मार्कशीट नए रंग और डिजाइन के साथ होगी. यह मार्कशीट वाटरप्रूफ होगी और छात्रों को रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के भीतर अपने विद्यालय से मूल कॉपी हासिल कर सकते हैं.

UP Board 10th Result 2025 Live: इन वेबसाइटों से करें चेक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज दोपहर 12:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी होने वाला है. जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त होगी, आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिए जाएंगे, जहां छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे.
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
results.digilocker.gov.in

UP Board UPMSP 10th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक

उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट अब कुछ ही समय में जारी होने वाला है. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर आसानी से देख सकते हैं. इसके साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर दिखाई दे रहे “UP Board High School (10th) Result” या “UP Board Intermediate (12th) Result” लिंक पर क्लिक करें.
अपनी आवश्यक जानकारी जैसे रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें.
‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसका प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट सेव कर लें.

UP Board UPMSP 10th Result 2025 Live: 15 दिनों में मिल जाएगी मूल मार्कशीट

यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के 15 दिनों के भीतर छात्रों को उनके विद्यालयों के माध्यम से मूल मार्कशीट भी उपलब्ध करा दी जाएगी.

UP Board High School Result 2025: डिजिटल मार्कशीट से होगा एडमिशन और वेरिफिकेशन आसान

यूपी बोर्ड रिजल्ट के इस डुप्लीकेट मार्कशीट को अगले शिक्षण संस्थानों में एडमिशन और किसी भी सरकारी/निजी विभाग में नौकरी के लिए वेरिफिकेशन के दौरान उपयोग कर सकेंगे. यह मार्कशीट डिजीलॉकर और बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.

UP Board High School Result LIVE: यूपी बोर्ड रिजल्ट के साथ ही मिलेगी ऑनलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट

इस साल से यूपी बोर्ड ने छात्रों को एक बड़ी सुविधा दी है. रिजल्ट घोषित होते ही छात्रों को तुरंत डिजिटल डुप्लीकेट मार्कशीट मिलेगी. इसमें छात्र का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन संख्या और विषयवार अंक मौजूद होंगे.

UP Board 10th Result 2025 LIVE: QR कोड और CCTV में निगरानी में हुई थी परीक्षा

यूपी बोर्ड की परीक्षा प्रदेश के 8,140 परीक्षा केंद्रों पर 2.91 लाख से अधिक CCTV कैमरों की निगरानी की गई थी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए QR कोड वाली उत्तर पुस्तिकाओं का प्रयोग किया गया था. साथ ही अफवाहों को रोकने और सोशल मीडिया पर फैल रही गलत जानकारियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें भी एक्टिव रही.

upresults.nic.in 10th Result LIVE: यूपी बोर्ड की परीक्षा 12 कार्यदिवसों में हुई संपन्न

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इस वर्ष 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. केवल 12 कार्यदिवसों में परीक्षा प्रक्रिया पूरी कर ली गई. इसके बाद 19 मार्च से 2 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 261 मूल्यांकन केंद्रों पर किया गया.

UP Board Matric Result LIVE: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर करें चेक

यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइट्स पर देख सकते हैं.
upmsp.edu.in
results.digilocker.gov.in

UP Board High School Result LIVE: यूपी बोर्ड रिजल्ट सचिव भगवती सिंह और डायरेक्टर महेंद्र देव करेंगे जारी

यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा सचिव भगवती सिंह और डायरेक्टर महेंद्र देव करेंगे. यह उनके लिए एक ऐतिहासिक पल होगा क्योंकि सचिव भगवती सिंह के कार्यकाल में पहली बार बोर्ड परीक्षा संपन्न हुई है.

UP Board 10th Result LIVE: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. छात्र जो भी यूपी बोर्ड की इस परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Read Full Article at Source