Last Updated:January 19, 2026, 18:48 IST
UAE President India Visit: डिप्लोमेसी में अक्सर प्रोटोकॉल और नियमों की बातें होती हैं, लेकिन जब रिश्ता दिलों का हो, तो नियम पीछे छूट जाते हैं. सोमवार को एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (MBZ) का स्वागत किया. लेकिन यह स्वागत हाथ मिलाने तक सीमित नहीं रहा, इसमें गले मिलने की गर्मजोशी थी और कार के अंदर हाथों को थाम लेने का अपनापन था. तस्वीरों में कैद ये पल बताते हैं कि भारत और यूएई के रिश्ते अब सिर्फ रणनीतिक साझेदारी नहीं, बल्कि पारिवारिक भरोसे की नई कहानी लिख रहे हैं. पीएम मोदी ने खुद एक्स पर लिखा.. भाई आ गया.

आमतौर पर विदेशी मेहमानों को रिसीव करने मंत्री जाते हैं, लेकिन शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (MBZ) का स्वागत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एयरपोर्ट पहुंचे. उनका खुद रनवे पर जाना यह बताता है कि यह मेहमान उनके लिए कितना खास है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा भी, मैं अपने भाई का स्वागत करने गया. यह भारत यूएई दोस्ती ही नहीं पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति के बीच खास केमेस्ट्री भी दिखाती है.

विमान से उतरते ही पीएम मोदी ने जिस तरह आगे बढ़कर शेख मोहम्मद को कसकर गले लगाया, वह कूटनीतिक औपचारिकता से कोसों दूर एक निजी अपनापन था. दोनों में जिस तरह की केमेस्ट्री दिखी, वह बताता है कि यह रिश्ता अब राजनीतिक न होकर पारिवारिक हो चुका है, जिसकी झलक तस्वीरों में साफ दिखती है.

सबसे वायरल तस्वीर वह है जिसमें दोनों नेता कार में बैठे हैं. शेख मोहम्मद ने पीएम मोदी का हाथ अपने दोनों हाथों में थाम रखा है. यह जेश्चर गहरे विश्वास और अटूट दोस्ती का सबसे बड़ा सबूत है. यह गहरे भरोसे और एक-दूसरे के प्रति सम्मान का सबसे बड़ा सबूत है. कार के अंदर बातचीत के दौरान दोनों नेताओं का आई कॉन्टैक्ट और चेहरों की चमक बता रही है कि उनके बीच की केमिस्ट्री कितनी जबरदस्त है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

गले मिलने से ठीक पहले या बाद में जब दोनों ने हाथ मिलाया, तो पीएम मोदी और यूएई राष्ट्रपति के चेहरे पर एक निश्चिंत और चौड़ी मुस्कान थी. यह तनावमुक्त रिश्तों की निशानी है. अमीरात के विशाल विमान की पृष्ठभूमि में बिछा लाल कालीन और उस पर पीएम मोदी की मेजबानी यह दृश्य भव्यता और सम्मान का प्रतीक था.

गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान दोनों नेता जब रेड कार्पेट पर साथ चल रहे थे, तो उनके कदमों में एक लय थी, जो भविष्य में दोनों देशों के साथ चलने का संकेत देती है. एक तरफ पीएम मोदी अपनी सिग्नेचर जैकेट और कुर्ते में, और दूसरी तरफ शेख मोहम्मद अपनी पारंपरिक अरब वेशभूषा (कंदूरा) में यह दो महान संस्कृतियों के मिलन की खूबसूरत तस्वीर थी.

तस्वीरों में शेख मोहम्मद का पीएम मोदी की ओर झुककर बात करना या हाथ थामना यह दिखाता है कि वे भारतीय प्रधानमंत्री को कितना सम्मान देते हैं. पीएम मोदी का ट्वीट और ये तस्वीरें पश्चिम एशिया और पूरी दुनिया के लिए संदेश हैं कि भारत और यूएई की दोस्ती अब किसी भी मौसम या कूटनीतिक दबाव से परे है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

2 hours ago
