SIR पर अटके नेता, स्पेस में चमक गया भारत का बेटा, थरूर बोले- शुभांशु पर गर्व

1 month ago

Last Updated:August 18, 2025, 16:38 IST

Shashi Tharoor: शशि थरूर ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के ऐतिहासिक मिशन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि विपक्ष बहस से गायब रहा, लेकिन शुक्ला ने देश का मान-सम्मान बढ़ा दिया.

SIR पर अटके नेता, स्पेस में चमक गया भारत का बेटा, थरूर बोले- शुभांशु पर गर्वशशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने देश के नए हीरो शुभांशु शुक्ला की खूब तारीफ की है. उनका कहना है कि शुक्ला का मिशन सिर्फ एक स्पेस ट्रिप नहीं, बल्कि भारत के बड़े सपनों का सबूत है. थरूर बोलेये उड़ान दिखाती है कि अब भारत इंसानों को भी अंतरिक्ष में भेजने के लिए पूरी तरह तैयार है.

दरअसल, सरकार चाहती थी कि लोकसभा में इस पर खास चर्चा हो. टॉपिक रखा गया थाभारत का पहला अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर, विकसित भारत 2047 के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की अहमियत. लेकिन विपक्ष बिहार में वोटर लिस्ट वाले विवाद पर अड़ा रहा, इसलिए उन्होंने इस बहस से किनारा कर लिया. थरूर ने कहा, “भले ही विपक्ष ने चर्चा में हिस्सा न लिया हो, लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि शुभांशु शुक्ला ने पूरे देश का दिल जीत लिया है.”

Axiom-4 मिशन का हिस्सा थे शुभांशु शुक्ला
शुभांशु शुक्ला, राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष जाने वाले दूसरे भारतीय बने हैं. वो
Axiom-4 मिशन का हिस्सा थे. 25 जून को फ्लोरिडा से रॉकेट उड़ा, अगले दिन यानी 26 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़ा और 15 जुलाई को वो सुरक्षित वापस लौट आए. ये सफर छोटा भले रहा हो, लेकिन इसके मायने बहुत बड़े हैं.

असली स्पेस कंडीशन में टेस्टिंग
इस मिशन को खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि गगनयान जैसे बड़े अभियानों से पहले इसे एक तरह का ट्रायल समझा जा रहा है. भारतीय सिस्टम्स और टेक्नोलॉजी को असली स्पेस कंडीशन में टेस्ट किया गया. थरूर का कहना है कि शुक्ला की रिपोर्ट्स
चाहे प्री-लॉन्च प्रक्रिया हो, स्पेसक्राफ्ट सिस्टम हों या माइक्रोग्रैविटी का असरगगनयान मिशन को और सुरक्षित और मजबूत बनाने में मदद करेंगे.

भारत स्पेस रिसर्च और इन्वेस्टमेंट में आगे बढ़ रहा: थरूर
थरूर ने यह भी कहा कि इस मिशन ने भारत की छवि दुनिया के सामने और चमका दी है. अब साफ है कि भारत सिर्फ अपने दम पर ही नहीं, बल्कि दुनिया के साथ मिलकर भी स्पेस रिसर्च और इन्वेस्टमेंट में आगे बढ़ना चाहता है. ये उड़ान आने वाली पीढ़ी के लिए भी बड़ी प्रेरणा बनी है. लाखों बच्चे और युवा अब डॉक्टर-इंजीनियर के साथ-साथ स्पेस साइंटिस्ट और एस्ट्रोनॉट बनने का सपना देखेंगे.

संसद में विशेष चर्चा
उधर, संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने भी शुक्ला की उपलब्धि पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि संसद में उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर विशेष चर्चा होगी. रिजिजू ने लिखा, “हमारे हीरो धरती पर लौट आए हैं. संसद में उनके इस मिशन और
भारत की बढ़ती स्पेस महत्वाकांक्षाओं पर चर्चा होगी. यह भारत के स्पेस सपनों की बड़ी छलांग है.”

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 18, 2025, 16:38 IST

homenation

SIR पर अटके नेता, स्पेस में चमक गया भारत का बेटा, थरूर बोले- शुभांशु पर गर्व

Read Full Article at Source