School Holiday: गणतंत्र दिवस पर स्कूल खुले हैं या बंद? छुट्टी मनाने से पहले चेक करें अपडेट

1 hour ago

Last Updated:January 25, 2026, 12:41 IST

School Holiday Tomorrow: कल 26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इस खास अवसर पर सरकारी छुट्टी रहती है. इस दिन कई राज्यों में स्कूल खुले रहते हैं लेकिन पढ़ाई नहीं होती है.

गणतंत्र दिवस पर स्कूल खुले हैं या बंद? छुट्टी मनाने से पहले चेक करें अपडेटSchool Holiday: गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में पढ़ाई के बजाय देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम होते हैं

नई दिल्ली (School Holiday Tomorrow). भारत में 26 जनवरी का दिन केवल एक आम सरकारी छुट्टी नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गर्व और संवैधानिक गौरव का प्रतीक है. साल 2026 में गणतंत्र दिवस सोमवार को मनाया जा रहा है, जिसके कारण स्टूडेंट्स को शनिवार और रविवार के साथ शानदार ‘लॉन्ग वीकेंड’ मिल रहा है. यह दिन उस ऐतिहासिक क्षण की याद दिलाता है, जब 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था और देश संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य बना था.

शिक्षा संस्थानों के लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है. गणतंत्र दिवस पर ‘राजपत्रित अवकाश’ (Gazetted Holiday) होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि स्कूल पूरी तरह बंद रहते हैं. ज्यादातर राज्यों में स्कूल केवल पढ़ाई के लिए बंद रहते हैं, जबकि राष्ट्रीय ध्वज फहराने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य या स्वैच्छिक रूप से अपेक्षित होती है. जानिए कल किन राज्यों में अवकाश घोषित है और स्कूलों में इस बार क्या खास होने वाला है.

26 जनवरी 2026: कल कहां-कहां स्कूल बंद हैं?

गणतंत्र दिवस ‘नेशनल हॉलिडे’ है. इसका मतलब है कि पूरे भारत में केंद्र और राज्य सरकारों के अधीन आने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और बिहार समेत सभी राज्यों ने इसे अपनी आधिकारिक अवकाश सूची में शामिल किया है. इस साल 26 जनवरी सोमवार को है. इसलिए स्कूल और कॉलेज आधिकारिक तौर पर बंद रहेंगे और नियमित कक्षाएं नहीं लगेंगी.

स्कूलों में क्या होगा? बंद का मतलब ‘पूरी तरह छुट्टी’ नहीं

भले ही कल स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी, लेकिन स्कूलों में गणतंत्र दिवस का उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. आमतौर पर सुबह 8:00 से 10:00 बजे के बीच ध्वजारोहण (Flag Hoisting) कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

ध्वजारोहण और राष्ट्रगान: प्रधानाचार्य या मुख्य अतिथ तिरंगा फहराएंगे, जिसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम: कई स्कूलों में छात्र देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक (Skit) प्रस्तुत करते हैं. पुरस्कार वितरण: शैक्षणिक या खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अक्सर इसी दिन सम्मानित किया जाता है.

गणतंत्र दिवस 2026 की विशेष थीम

2026 के कार्यक्रमों में ‘विकसित भारत’ और ‘नारी शक्ति’ जैसे विषयों पर विशेष जोर दिए जाने की उम्मीद है. स्कूलों को अक्सर शिक्षा विभाग की तरफ से निर्देश दिए जाते हैं कि वे बच्चों को संविधान की प्रस्तावना (Preamble) पढ़कर सुनाएं. इससे वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो सकेंगे.

अगर स्कूल नहीं खुल रहे तो छात्र क्या करें?

कुछ निजी स्कूल या छोटे प्राथमिक स्कूल इस दिन पूरी तरह से बंद रह सकते हैं और केवल स्टाफ को बुला सकते हैं. ऐसे में छात्र घर पर टीवी पर नई दिल्ली के ‘कर्तव्य पथ’ पर होने वाली भव्य परेड देख सकते हैं. 2026 की परेड में भारत की बढ़ती सैन्य ताकत और सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन खास आकर्षण होगा.

About the Author

Deepali Porwal

With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें

First Published :

January 25, 2026, 12:41 IST

homecareer

गणतंत्र दिवस पर स्कूल खुले हैं या बंद? छुट्टी मनाने से पहले चेक करें अपडेट

Read Full Article at Source