Aaj Ka Mausam Live: किश्तवाड़ बर्फबारी के बाद भूस्खलन, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन

2 hours ago

आज का मौसम लाइव: आज का मौसम लाइव: उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर तीखा रुख अख्तियार कर लिया है. जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक भारी बर्फबारी जारी है. इससे पहाड़ों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है और जम्मू-श्रीनगर हाईवे जैसे अहम रास्ते बंद हैं. मैदानी इलाकों में भी बारिश और बर्फीली हवाओं ने ठंड का असर बढ़ा दिया है. दिल्ली में भले ही बारिश के बाद आसमान साफ हुआ हो और AQI में सुधार दर्ज किया गया हो, लेकिन तेज हवाओं और गिरते तापमान ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के कई हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का असर देखा गया है. मौसम विभाग (IMD) ने चेताया है कि सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं और 27 से 28 जनवरी को मौसम और ज्यादा उग्र हो सकता है. इस बीच किश्तवाड़ भारी बर्फबारी के बाद भूस्खलन की खबर है.

देश भर के मौसम का लाइव अपडेट: 

Jammu Kashmir Weather Live: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भारी बर्फबारी के बाद भूस्खलन की घटना सामने आई है. लगातार हो रही बर्फबारी से पहाड़ी इलाकों में मलबा और चट्टानें ढीली हो गईं. इससे भूस्खलन हुआ और कुछ समय के लिए आवाजाही प्रभावित रही. हालांकि अधिकारियों के अनुसार इस घटना में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर है और ऊंचाई वाले इलाकों में जारी बर्फबारी को देखते हुए लोगों को मौसम सामान्य होने तक अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

Jammu Kashmir Weather Live: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग काजीगुंड के पास भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा. प्रशासन ने यात्रियों को इस मार्ग पर सफर न करने की सलाह दी है. खराब मौसम के कारण आवाजाही बहाल करना फिलहाल संभव नहीं हो पाया है.

Chennai Weather Live: चेन्नई, चेंगलपट्टू और आसपास के जिलों में अगले तीन घंटों के दौरान मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान बादल छाए रहेंगे और बारिश के कारण कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन सकती है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

Jammu Kashmir Weather Live: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में इस सीजन की भारी बर्फबारी के बाद नजारे बेहद खूबसूरत हो गए हैं. कोटरंका और बुधल समेत जिले के कई इलाकों में अच्छी बर्फ गिरी है. इससे यहां पहुंचे पर्यटक बर्फ का जमकर आनंद ले रहे हैं. भारी हिमपात के चलते पूरा क्षेत्र सफेद चादर में लिपट गया है और ठंड बढ़ने के बावजूद पर्यटन गतिविधियों में उत्साह देखने को मिल रहा है.

Delhi Weather Live: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-3 वापस ले लिया है. हालात बेहतर होने के बाद यह फैसला लिया गया है. इससे प्रदूषण नियंत्रण के तहत लागू सख्त पाबंदियों में आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है.

(फोटो IMD)

5 राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में पांच राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और पुडुचेरी शामिल हैं. 27 और 28 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है.

(फोटो PTI)

उत्तर भारत के 13 जिलों में शीतलहर

उत्तर भारत में शीतलहर ने फिर से दस्तक दे दी है. प्रयागराज, अयोध्या, कानपुर, रायबरेली, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, रामपुर, बिजनौर सहित कई जिलों में सुबह के समय कड़ाके की ठंड पड़ेगी. हरियाणा के गुरुग्राम और सोनीपत में भी सर्द हवाएं परेशान करेंगी. पंजाब के अमृतसर, जालंधर, बठिंडा, पटियाला और मोहाली में 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी.

दिल्ली का मौसम: फिर बारिश का डर

दिल्ली वालों की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं. IMD के मुताबिक 27 जनवरी को राजधानी में फिर से बारिश हो सकती है. सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलेंगी. न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहेगा. बारिश से AQI में हल्का सुधार जरूर हुआ है, लेकिन ठंड ने लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दी है.

यूपी में बारिश और आंधी का असर

उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 27 और 28 जनवरी को मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी है. मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, मुरादाबाद, कानपुर, लखनऊ और पीलीभीत में मौसम बिगड़ सकता है. तापमान में गिरावट के साथ ठंड और बढ़ेगी.

बिहार में कोहरा और ठंड

बिहार में अगले 24 घंटे चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. पटना, सारण, भोजपुर, गया और चंपारण के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार में घना कोहरा परेशानी बढ़ाएगा. सुबह के समय शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

(फोटो PTI)

उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फ का कहर

उत्तराखंड में 27 से 28 जनवरी को तेज हवाओं के साथ बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना है. रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ में तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है. हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली, कुल्लू और कांगड़ा में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. मनाली में तापमान माइनस 12 डिग्री तक जा सकता है.

(फोटो IMD)

जम्मू-कश्मीर में 48 घंटे का अलर्ट

जम्मू-कश्मीर में 27 जनवरी से लगातार 48 घंटे तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है. श्रीनगर, गुलमर्ग, पुंछ और रियासी में तेज हवाओं के साथ मौसम बेहद खराब रहने वाला है.

पश्चिमी और मध्य भारत का हाल

राजस्थान और मध्य प्रदेश में फिलहाल मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन अगले 48 घंटे में कुछ इलाकों में बदलाव संभव है. सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलेंगी और तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.

Read Full Article at Source