Last Updated:October 27, 2025, 08:38 IST
SBI Jobs: भारतीय स्टेट बैंक में सरकारी नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए शानदार मौका है. एसबीआई ने 3500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
SBI Jobs: एसबीआई में महिला कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगीनई दिल्ली (SBI Jobs). देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक ने भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की है. इसके तहत अगले कुछ महीनों में करीब 3,500 अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. यह कदम बैंक ऑपरेशंस को मजबूत करने और देशभर में ग्राहकों के लिए सेवा वितरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है. यह भर्ती विशेष रूप से प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (POs) और विशेषज्ञ अधिकारियों (Specialist Officers) के पदों पर केंद्रित होगी. इसमें आईटी और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी.
इस व्यापक भर्ती अभियान का उद्देश्य न केवल बैंक के विस्तार और ग्राहक सेवा की बढ़ती मांगों को पूरा करना है, बल्कि जेंडर डायवर्सिटी को बढ़ावा देना भी है. एसबीआई के उप प्रबंध निदेशक (मानव संसाधन) और मुख्य विकास अधिकारी किशोर कुमार पोलुदासु ने बताया कि बैंक अगले 5 वर्षों में महिला कर्मचारियों की संख्या को 30 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य बना रहा है. एसबीआई में नौकरी उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो देश के सबसे प्रतिष्ठित बैंकिंग संस्थान में करियर बनाना चाहते हैं.
SBI Recruitment: एसबीआई में किन पदों पर भर्ती होगी?
एसबीआई की इस व्यापक भर्ती योजना में विभिन्न अधिकारी स्तर के पद शामिल हैं. बैंक ने पहले ही इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न श्रेणियों में कुल 18,000 भर्तियां करने का लक्ष्य रखा है. इनमें से अधिकांश लिपिक (Clerical) पदों के लिए हैं.
प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (POs): बैंक ने जून में 505 पीओ की भर्ती की थी और 541 रिक्तियों के लिए विज्ञापन पहले ही जारी किया जा चुका है. इसके लिए आवेदन भी प्राप्त हो चुके हैं. पीओ की भर्ती 3 चरणों में होती है: प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साइकोमेट्रिक टेस्ट के बाद इंटरव्यू.
विशेषज्ञ अधिकारी (Specialist Officers): आईटी और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण डिजिटल क्षेत्रों को संभालने के लिए करीब 1,300 विशेषज्ञ अधिकारियों का चयन पहले ही किया जा चुका है.
सर्किल-आधारित अधिकारी (CBO): लगभग 3,000 सर्किल-आधारित अधिकारियों की भर्ती पर भी विचार किया जा रहा है, जिसे मौजूदा वित्तीय वर्ष के भीतर पूरा किए जाने की उम्मीद है.
State Bank of India Jobs: लैंगिक विविधता पर रहेगा जोर
एसबीआई केवल संख्या बल बढ़ाने पर ही ध्यान नहीं दे रहा है, बल्कि अपने वर्क फोर्स में Inclusivity लाने के लिए भी कमिटेड है. वर्तमान में बैंक के कुल कर्मचारियों में महिलाओं की हिस्सेदारी लगभग 27% है लेकिन फ्रंटलाइन स्टाफ में यह लगभग 33% है. एसबीआई का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में इसे बढ़ाकर 30% करना है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बैंक क्रेच भत्ता (Creche Allowance), फैमिली कनेक्ट प्रोग्राम और सीनियर रोल्स के लिए महिलाओं को सलाह देने और तैयार करने के लिए Empower Her जैसी पहल कर रहा है.
आगे की प्रक्रिया और अपडेट
एसबीआई के उप प्रबंध निदेशक ने संकेत दिया है कि भर्ती प्रक्रिया अगले 5 महीनों के भीतर पूरी हो जाएगी. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in पर नियमित रूप से नजर रखें. स्टेट बैंक में भर्ती से जुड़े सभी अपडेट्स यहीं जारी किए जाएंगे. भर्ती से जुड़ी किसी भी आधिकारिक घोषणा के लिए बैंक की तरफ से विज्ञापन भी दिया जाएगा.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
October 27, 2025, 08:38 IST

4 hours ago
