Last Updated:December 13, 2025, 21:34 IST
अब्दुल खालिक साल 2021 में सीमा पार करके पीओके चला गया था.जम्मू. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की एक और नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू के परगवाल इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक खूंखार आतंकी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आतंकी की पहचान अब्दुल खालिक के रूप में हुई है. वह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) संगठन से जुड़ा बताया जा रहा है. अब्दुल खालिक हथियारों के बड़े जखीरे के साथ भारतीय सीमा में दाखिल हो रहा था. BSF की मुस्तैदी ने समय रहते उसे दबोच लिया, जिससे एक बड़ी वारदात टल गई है. वह जम्मू-कश्मीर में किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में था.
आतंकी जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आतंकी अब्दुल खालिक पाकिस्तानी नहीं, बल्कि भारतीय नागरिक है. वह जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के दरहाल इलाके का रहने वाला है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, वह पिछले तीन साल से अपने घर से गायब था. उसकी गुमशुदगी (Missing) की रिपोर्ट राजौरी के चिंगस पुलिस स्टेशन में तीन साल पहले दर्ज कराई गई थी. सूत्रों का कहना है कि वह साल 2021 में सीमा पार करके पाकिस्तान (POK) चला गया था.
हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेकर लौटा
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, अब्दुल खालिक पिछले तीन सालों से पाकिस्तान में था. वहां उसने हथियार चलाने की बाकायदा ट्रेनिंग ली. अब वह पूरी तैयारी के साथ वापस भारत लौट रहा था ताकि घाटी में आतंकवाद को फिर से हवा दे सके. शुक्रवार की सुबह अंधेरे की आड़ में उसने परगवाल सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश की. लेकिन BSF के सतर्क जवानों ने उसे देख लिया और घेरकर गिरफ्तार कर लिया.
MP5 राइफल और गोला-बारूद मिला
गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. BSF ने उसके पास से एक एमपी-5 (MP5) राइफल, एक मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस और एक खाली ड्रम मैगजीन बरामद की है. यह हथियार इस बात का सबूत हैं कि वह किसी बड़े ‘टारगेट’ को निशाना बनाने आया था.
पुलिस रिमांड पर आतंकी
BSF ने शुरुआती कार्रवाई के बाद आतंकी अब्दुल खालिक को जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले कर दिया है. ज्वाइंट इंटेरोगेशन (संयुक्त पूछताछ) के दौरान उसने कई अहम राज उगले हैं. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. अब उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है कि उसके निशाने पर कौन था और उसे लोकल सपोर्ट कौन देने वाला था.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Jammu and Kashmir
First Published :
December 13, 2025, 21:32 IST

1 hour ago
