PM मोदी लौटे दिल्ली, एयरपोर्ट पर साथ दिखे डोभाल, पहलगाम हमले का होगा हिसाब

1 week ago

Last Updated:April 23, 2025, 07:29 IST

PM Modi Ajit Doval on Pahalgam Attack : जम्म-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो चुकी है. वहां के हालात पर पीएम मोदी लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने साफ कहा कि इस हम...और पढ़ें

PM मोदी लौटे दिल्ली, एयरपोर्ट पर साथ दिखे डोभाल, पहलगाम हमले का होगा हिसाब

पीएम मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करते हुए अजित डोभाल ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बात की.

हाइलाइट्स

पीएम मोदी सऊदी अरब की यात्रा छोड़ दिल्ली लौट आए हैं.दिल्ली एयरपोर्ट पर ही उन्होंने अजित डोभाल से पहलगाम का अपडेट लिया.पहलगाम के भयावह आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो चुकी है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्शन में है. वह सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर जेद्दा से दिल्ली वापस लौट आए हैं. पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी पहुंचे हैं. पीएम मोदी के लैंड करते ही डोभाल एयरपोर्ट पर उनसे बात करते दिखे.

पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो चुकी है. वहां के हालात पर पीएम मोदी लगातार नजर बनाए हुए हैं. पीएम मोदी अब थोड़ी ही देर में सुरक्षा पर कैबिनेट कमिटी की बैठक करेंगे.

देर रात ही जेद्दा से हुए रवाना
सूत्रों के अनुसार, कश्मीर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब की तरफ से उनके स्वागत में आयोजित डिनर में भी भाग नहीं लिया है और रात में ही भारत के लिए रवाना हो गए थे. पीएम मोदी का इससे पहले बुधवार रात को लौटने का कार्यक्रम था. भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि बुधवार को कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे.

#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Delhi after cutting short his Saudi Arabia visit in view of the #PahalgamTerroristAttack in Kashmir

(Source – ANI/DD) pic.twitter.com/5WAk8kL0g5

— ANI (@ANI) April 23, 2025

पहलगाम आतंकी हमला को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले में जो भी शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों का नापाक मकसद कभी सफल नहीं होगा.

‘बख्शे नहीं जाएंगे पहलगाम के हमलावर’
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हो जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनका आतंकी एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.’

इससे पहले पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की. भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने उनसे सख्त कार्रवाई और घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा.

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ हैं. इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 23, 2025, 06:48 IST

homenation

PM मोदी लौटे दिल्ली, एयरपोर्ट पर साथ दिखे डोभाल, पहलगाम हमले का होगा हिसाब

Read Full Article at Source