PM मोदी को जन्मदिन पर ग्रीस पीएम ने दी बधाई, बड़ा ऐलान भी, क्या होगा फायदा?

4 weeks ago

Last Updated:September 19, 2025, 15:33 IST

PM Modi Talk With Greece Prime Minister: ग्रीस के पीएम मित्सोताकिस ने फोन कर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. दोनों नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने और भारत-ईयू एफटीए पर चर्चा की.

PM मोदी को जन्मदिन पर ग्रीस पीएम ने दी बधाई, बड़ा ऐलान भी, क्या होगा फायदा?पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर ग्रीस के प्रधानमंत्री मित्सोताकिस ने फोन किया. (फाइल फोटो PTI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर दुनिया भर से शुभकामनाएं मिल रही हैं. इसी कड़ी में ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोताकिस ने फोन कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री मोदी ने इस विशेष शुभकामना के लिए ग्रीक पीएम का आभार जताया और कहा कि यह दोनों देशों की गहरी दोस्ती का प्रतीक है.

बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-ग्रीस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति जताई. पीएम मोदी और पीएम मित्सोताकिस ने कहा कि व्यापार, निवेश, टेक्नोलॉजी, शिपिंग, डिफेंस और लोगों के आपसी संबंध जैसे क्षेत्रों में सहयोग नई ऊंचाई पर ले जाया जाएगा.

भारत-ईयू एफटीए पर ग्रीस का समर्थन
ग्रीस के पीएम मित्सोताकिस ने भारत और यूरोपीय संघ के बीच जल्द और लाभकारी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) होने की वकालत की. उन्होंने कहा कि यह न केवल भारत और यूरोप के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र की आर्थिक स्थिरता और समृद्धि के लिए जरूरी है.

एआई इम्पैक्ट समिट 2026 पर चर्चा
प्रधानमंत्री मित्सोताकिस ने भारत द्वारा 2026 में आयोजित किए जाने वाले AI Impact Summit की सफलता की भी कामना की. उन्होंने कहा कि ग्रीस इस पहल का समर्थन करता है क्योंकि यह वैश्विक स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नैतिक और विकासात्मक उपयोग को दिशा देगा.

वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत
दोनों नेताओं ने आपसी और वैश्विक हित के मुद्दों पर विचार साझा किए. भारत और ग्रीस ने एकमत होकर क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और आपसी सहयोग को आगे बढ़ाने का संदेश दिया.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 19, 2025, 15:29 IST

homenation

PM मोदी को जन्मदिन पर ग्रीस पीएम ने दी बधाई, बड़ा ऐलान भी, क्या होगा फायदा?

Read Full Article at Source