17 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिवस था. और इस मौके पर न्यूज18 यानी नेटवर्क18 ने एक किताब यानी कॉफ़ी टेबल बुक को बनाया है. इसे हमारी क्रियेटिव और एडिटोरियल टीम ने बनाया है. एडिटर इन चीफ राहुल जोशी और मैनेजिंग एडिटर अमिश देवगन के साथ देश के गृह मंत्री अमित शाह ने इस कॉफ़ी टेबल बुक का विमोचन किया. इसमें नरेंद्र मोदी जी के 75 माइलस्टोन्स हमने कैप्चर किए हैं. ये किताब जो है पांच भागों में हम लोगों ने बांटी है. पीएम की शुरुआत की साधारण जिंदगी. उसके बाद उनका गुजरात में जो उन्होंने समय बिताया, उसके बाद विकसित भारत की सोच फाइनली ग्लोबल लीडर की तरह उनकी जो उनकी इमर्जेंस हुई और इसमें बहुत बड़े बड़े लोगों ने लिखा भी है उनके लिए.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।