PAK जासूसों को भेजा सीक्रेट डाटा, रिटायर्ड IAF अफसर को असम पुलिस ने दबोचा

3 hours ago

Last Updated:December 13, 2025, 22:02 IST

PAK जासूसों को भेजा सीक्रेट डाटा, रिटायर्ड IAF अफसर को असम पुलिस ने दबोचापुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. (एआई)

तेजपुर/गुवाहाटी. असम के सोनितपुर जिले में सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने भारतीय वायुसेना (IAF) के एक रिटायर्ड जवान को गिरफ्तार किया है, जिस पर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का बेहद गंभीर आरोप लगा है. पुलिस के मुताबिक, यह पूर्व अधिकारी सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी जासूसों के लगातार संपर्क में था. आरोप है कि उसने दुश्मन देश के जासूसों के साथ संवेदनशील दस्तावेज और खुफिया जानकारी साझा की है. पुलिस ने आरोपी के पास से लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय अदालत ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, जहां उससे कड़ाई से पूछताछ की जाएगी.

सोशल मीडिया बना जासूसी का हथियार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) हरिचरण भूमिज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. जांच में पता चला है कि आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके पाकिस्तानी इंटेलिजेंस या जासूसों के साथ संपर्क साधा था. उसने इन्हीं माध्यमों से संवेदनशील (Sensitive) जानकारी और दस्तावेज पार किए. पुलिस ने जब छापेमारी की तो उसका लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने पकड़े जाने के डर से डिवाइस से काफी डेटा डिलीट कर दिया था.

फॉरेंसिक जांच में खुलेंगे राज
पुलिस अधिकारी भूमिज ने बताया कि जब्त किए गए उपकरणों (लैपटॉप और मोबाइल) को फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. हालांकि आरोपी ने कुछ डेटा डिलीट कर दिया है, लेकिन फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स उस डेटा को रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं. उम्मीद है कि रिकवरी के बाद यह साफ हो पाएगा कि उसने किस तरह की और कितनी जानकारी पाकिस्तान भेजी है. डिलीट किया गया डेटा इस केस में सबसे अहम सबूत साबित हो सकता है.

जूनियर वारंट ऑफिसर था आरोपी
गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान भारतीय वायुसेना के पूर्व जूनियर वारंट ऑफिसर के रूप में हुई है. रिकॉर्ड के मुताबिक, वह साल 2002 में तेजपुर के सलोनीबारी एयरबेस से रिटायर हुआ था. रिटायरमेंट के बाद उसने कुछ समय तक तेजपुर यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट में भी काम किया था, लेकिन बाद में वहां से नौकरी छोड़ दी थी. एक पूर्व सैनिक का इस तरह पाकिस्तानी जासूसों के साथ शामिल होना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है.

बीएनएस के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. अब पुलिस और खुफिया एजेंसियां मिलकर यह पता लगाएंगी कि उसे इस काम के बदले पैसे मिल रहे थे या उसे हनी ट्रैप (Honey Trap) में फंसाया गया था.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam

First Published :

December 13, 2025, 22:00 IST

homenation

PAK जासूसों को भेजा सीक्रेट डाटा, रिटायर्ड IAF अफसर को असम पुलिस ने दबोचा

Read Full Article at Source