MLA बालमुकुंदाचार्य की धमकी: 'माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं...'

9 hours ago

Last Updated:July 15, 2025, 13:41 IST

Balmukundacharya News: राजधानी जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य का एक और वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में विधायक थाने में थानेदार की कुर्सी पर बैठकर अधिकारियों को हड़काते ह...और पढ़ें

 'माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं...'

जयपुर में थाने में थानेदार की कुर्सी पर बैठकर थानेदारों की क्लास लेते बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य.

हाइलाइट्स

भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य का वीडियो वायरल.विधायक थानेदार की कुर्सी पर बैठकर अधिकारियों को हड़काते दिखे.कांग्रेस नेताओं ने विधायक के व्यवहार पर सवाल उठाए.

जयपुर. जयपुर के हवामहल से भाजपा विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य का फिर एक वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में बालमुकुंद आचार्य पुलिस थाने के अंदर थानेदार की कुर्सी पर बैठ कर रौब झाड़ते नजर आ रहे है. यही नहीं सामने बैठे थानेदारों की भी क्लास लगा रहे है. इसके साथ ही उसी कुर्सी पर बैठे-बैठे नगर निगम के अधिकारियों को फोन पर भी हड़का रहे है. थानेदार की कुर्सी पर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य को देख एकबारगी तो भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी हैरान रह गए और वो भी बोल उठे की शिकायत आपको करें या सामने बैठे थानेदार को. यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि कानून बनाने वाले अब कानून चलाने का शौक पाल बैठे हैं. जनता ने जिसे नीति निर्माण के लिए चुना वो आज सत्ता के नशे में संविधान और कानून की गरिमा तथा मर्यादा भूल बैठे. हवामहल की जनता हैरान है ये माननीय विधायक हैं या थानेदार.

विधायक ने थानेदार की कुर्सी पर बैठकर बैठक थी
दरअसल यह वीडियो रामगंज पुलिस थाने का है. यहां दो दिन पहले 13 जुलाई को सावन माह में जयपुर शहर से निकलने वाली कावड़ यात्राओं में कांवड़ियों की सुरक्षा के संबंध में विधायक ने बैठक ली थी. इसमें बालमुकुंद आचार्य खुद थानेदार की कुर्सी पर बैठ गए और उनके सामने पुलिस थाना रामगंज, गलता गेट और माणक चौक के थानाधिकारी बैठ गए. इस दौरान कावड़ मार्ग में यातायात व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग और यात्रा के दौरान मीट की दुकानों को बंद करवाने के लिए विधायक ने थानेदार की कुर्सी पर बैठकर बैठक थी.

यूपी में कैसा डर है वो खाकी का डर लगना चाहिए
इस दौरान थानेदार की कुर्सी पर बैठे विधायक ने मोबाइल पर किसी अधिकारी को हड़काते हुए यह तक बोल दिया की “माथा फोड़ देंगे ध्यान रखना, महाराज कहते है मुझे”. यही नहीं थानेदारों को भी सख्त लहजे में कहते नजर आए की घटनाओं पर कार्रवाई होती नहीं है और हर 6 महीने पर शांति के लिए बैठ जाते है. यही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि यूपी में कैसा डर है वो खाकी का डर लगना चाहिए. लेकिन यह बात उन्होंने खुद सत्ता का रौब झाड़ते हुए थानेदार की कुर्सी पर बैठे-बैठे बोली.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

homerajasthan

MLA बालमुकुंदाचार्य की धमकी: 'माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं...'

Read Full Article at Source