Last Updated:January 10, 2026, 11:16 IST
Maharashtra Local Body BMC Chunav Live: महाराष्ट्र में लोकल बॉडी इलेक्शन को लेकर सियासी माहौल पूरी तरह से गरम है. स्टार प्रचारक अपने एजेंडे को जनता तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सीएम देवेंद्र फडणवीस से लेकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे तक लगातार प्रचार कर रहे हैं. इसके साथ ही शहर में अपनी 'सरकार' बनाने के लिए चौंकाने वाले गठजोड़ भी हो रहे हैं.
Maharashtra Local Body BMC Chunav Live: महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान अपने चरम पर है. सीएम देवेंद्र फडणवीस भी प्रत्याशियों के लिए कैंपे कर रहे हैं. चुनाव अधिकारी भी अपनी तैयारियों में जुटे हैं. (फोटो/PTI)Maharashtra Local Body BMC Chunav Live: महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. एक ओर लातूर में युवा और शिक्षित नेतृत्व बदलाव की बात कर रहा है, तो दूसरी ओर वसई-विरार में सत्ताधारी दलों के बीच तीखे आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल रहे हैं. इन दोनों घटनाक्रमों ने राज्य की स्थानीय राजनीति को नया रंग दे दिया है. लातूर में 26 वर्षीय ऐश्वर्या सुशील कुमार चिकटे इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. प्रतिष्ठित लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) से इकोनॉमिक हिस्ट्री में मास्टर डिग्री हासिल करने वाली ऐश्वर्या अगले सप्ताह होने वाले नगर निकाय चुनाव में मैदान में हैं. वह अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और रिपब्लिकन सेना की संयुक्त उम्मीदवार हैं. पूर्वी लातूर के बुद्धा नगर की रहने वाली ऐश्वर्या ने विदेश में करियर बनाने के बजाय अपने शहर लौटकर जमीनी स्तर पर बदलाव लाने का फैसला किया.
लंदन से पढ़ाई, चुनाव में आजमाइश
अपने चुनाव प्रचार के दौरान ऐश्वर्या लगातार इस बात पर जोर दे रही हैं कि अब सत्ता की बागडोर शिक्षित, दूरदर्शी और युवा नेतृत्व को सौंपी जानी चाहिए. उनका कहना है कि वर्षों से वही चेहरे और वही राजनीतिक दल चुने जाने के कारण वास्तविक विकास बाधित हुआ है. ऐश्वर्या ने खासतौर पर महिलाओं के सशक्तीकरण, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को अपने प्रमुख चुनावी मुद्दे बनाए हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी उनकी सोच स्पष्ट है. झुग्गी-बस्तियों और घनी आबादी वाले इलाकों में त्वरित और सुलभ इलाज के लिए वह ‘मोहल्ला क्लीनिक’ शुरू करने का प्रस्ताव रख रही हैं. ऐश्वर्या का मानना है कि अगर स्थानीय स्तर पर बुनियादी सुविधाएं मजबूत होंगी, तो लोगों का जीवन स्तर अपने आप बेहतर होगा.
सीएम फडणवीस का बड़ा हमला
दूसरी ओर, वसई-विरार महानगरपालिका चुनाव से पहले सियासी माहौल बेहद गर्म है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नालासोपारा में आयोजित विजयी संकल्प सभा में बहुजन विकास आघाड़ी (बीवीए) के नेता हितेंद्र ठाकुर पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि वसई-विरार महानगरपालिका को वर्षों तक एटीएम की तरह इस्तेमाल किया गया और भ्रष्टाचार के जरिए शहर के विकास को रोका गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता किसी एक व्यक्ति या परिवार के हाथ में सीमित नहीं होनी चाहिए और वसई-विरार इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. उनके अनुसार, अवैध निर्माण, गुंडागर्दी और आम नागरिकों को डराने-धमकाने की घटनाओं ने इस क्षेत्र की पहचान खराब की. एक समय मुंबई की ओर तेजी से बढ़ने वाला वसई-विरार अब दहशत और अव्यवस्था के लिए जाना जाने लगा.
माफिया का जिक्र
फडणवीस ने रेत माफिया, टैंकर माफिया और केरोसिन माफिया का जिक्र करते हुए कहा कि इनके कारण आम लोगों का जीवन मुश्किल हो गया. उन्होंने दावा किया कि 2014 के बाद राज्य में व्यापक विकास हुआ, लेकिन वसई-विरार में जानबूझकर विकास कार्यों में बाधाएं डाली गईं. उन्होंने मतदाताओं से 15 तारीख को दूसरी बाधा भी हटाने की अपील करते हुए तेज विकास का भरोसा दिलाया. अवैध निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि नई क्लस्टर योजना लाई जाएगी और किसी का घर नहीं तोड़ा जाएगा. विशेष योजना के जरिए अवैध निर्माणों को नियमित कर उन्हें अधिकृत इमारतों में बदला जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ‘देना बैंक’ है, ‘लेना बैंक’ नहीं. जनसभा में मुख्यमंत्री ने मेट्रो-13 परियोजना, नई रेलवे सुविधाएं, बुलेट ट्रेन, रोजगार के अवसर, सीवेज परियोजना और बाढ़ नियंत्रण जैसे कई विकास कार्यों की भी घोषणा की. साफ है कि महाराष्ट्र में स्थानीय चुनाव केवल नगर प्रशासन तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि वे राज्य की राजनीति की दिशा तय करने वाले अहम मुकाबले बनते जा रहे हैं.
About the Author
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 10, 2026, 09:00 IST
Live: BMC चुनाव से पहले बड़ा धमाका, फडणवीस-शिंदे को कौन फंसाना चाहता था?

16 hours ago
