Last Updated:January 16, 2026, 07:11 IST
Maharashtra BMC Chunav Result 2026 LIVE: बीएमसी चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आए थे. इसमें उद्धव और राज ठाकरे की जोड़ी को ज्यादा सीटें न मिलने का अनुमान जताया गया है.एक्सिस माय इंडिय...और पढ़ें

Maharashtra BMC Chunav Result 2026 LIVE: बीएमसी चुनाव के लिए 15 जनवरी 2026 को वोट डाले गए थे. नतीजे शुक्रवार 16 जनवरी को आएंगे. (फाइल फोटो/PTI)
Maharashtra BMC Chunav Result 2026 LIVE: महाराष्ट्र में गुरुवार 15 जनवरी 2026 को मुंबई सहित 29 नगर निगमों में हुए निकाय चुनावों में औसतन 46 से 50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर झड़पें, फर्जी मतदान के आरोप, नकदी बांटने की शिकायतें और ईवीएम में तकनीकी दिक्कतें सामने आईं. सबसे बड़ा विवाद मतदाताओं की उंगली पर लगाई जाने वाली ‘अमिट स्याही’ को लेकर खड़ा हुआ, जिसके आसानी से मिटने के दावे सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इस पर राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने जांच के आदेश दिए हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बताया कि 29 निकायों में कुल मतदान प्रतिशत 46 से 50 के बीच रहा है. अंतिम आंकड़े बाद में जारी किए जाएंगे. मतगणना शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी.
मुंबई में दोपहर 3.30 बजे तक 41.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उपनगर भांडुप के वार्ड नंबर 114 में सबसे अधिक 53.34 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दक्षिण मुंबई के कोलाबा के वार्ड नंबर 227 में सबसे कम 15.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वर्ष 2017 के चुनावों में मुंबई में 55.53 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार चुनावों का केंद्र बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) रहा, जिसका सालाना बजट 74,400 करोड़ रुपये से अधिक है. चार साल की देरी के बाद हो रहे इन चुनावों में 227 सीटों के लिए करीब 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुंबई में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए 25,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. कुल मिलाकर 29 निकायों की 893 वार्डों की 2,869 सीटों के लिए मतदान हुआ, जिसमें 3.48 करोड़ मतदाता 15,931 उम्मीदवारों की किस्मत तय कर रहे हैं.
स्याही को लेकर बवाल
चुनाव के दौरान सबसे बड़ा विवाद उस स्याही को लेकर हुआ, जो वोट डालने के बाद मतदाताओं की उंगली पर लगाई जाती है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आए, जिनमें लोग एसीटोन या हैंड सैनिटाइजर से स्याही मिटाते नजर आए. विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि इससे फर्जी मतदान की आशंका बढ़ जाती है. राज्य निर्वाचन आयोग ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह पूरे मामले की जांच करेगा. आयोग ने यह भी घोषणा की कि 5 फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनावों में अब पारंपरिक स्याही का इस्तेमाल किया जाएगा, जो विधानसभा और लोकसभा चुनावों में प्रयोग होती है और जिसे मैसूर पेंट्स एंड वार्निश लिमिटेड बनाती है. एसईसी प्रमुख वाघमारे ने कहा कि जांच में स्याही की गुणवत्ता के साथ-साथ वायरल वीडियो की भी पड़ताल होगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि स्याही सही तरीके से लगाई गई थी या किसी ने जानबूझकर गड़बड़ी की.
उद्धव ठाकरे हमलावर
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुनाव प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए इसे ‘लोकतंत्र की हत्या’ करार दिया और राज्य निर्वाचन आयुक्त को निलंबित करने की मांग की. उन्होंने आयोग और सरकार के बीच मिलीभगत का भी आरोप लगाया. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने भी आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि नई पेन के इस्तेमाल से स्याही के निशान मिट रहे हैं, जिससे चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बेवजह हर मुद्दे पर हंगामा खड़ा करना सही नहीं है.
बॉलीवुड हस्तियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
चुनावों में कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अक्षय कुमार, आमिर खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, विक्की कौशल, जान्हवी कपूर, श्रद्धा कपूर, कार्तिक आर्यन, परेश रावल और सलिम खान सहित कई कलाकारों ने मतदान किया और लोगों से लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. अक्षय कुमार ने कहा कि नागरिकों को बाद में शिकायत करने के बजाय आज सही उम्मीदवार को चुनने के लिए वोट देना चाहिए. आमिर खान और रणबीर कपूर ने मतदान केंद्रों पर अच्छी व्यवस्थाओं की सराहना की. क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान हर नागरिक का कर्तव्य है.
हिंसा और गड़बड़ी
कुछ जगहों पर हिंसा और तकनीकी गड़बड़ियों की भी खबरें आईं. पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिलीं, हालांकि अधिकारियों ने समय पर मशीनें बदलने का दावा किया. धुले में दो गुटों के बीच झड़प हुई और एक शिवसेना नेता के घर पर भी हमला किया गया. इस बीच, ठाणे में 98 वर्षीय पूर्व शिक्षिका लीला श्रोत्री ने मतदान कर लोगों को प्रेरित किया और यह संदेश दिया कि लोकतंत्र में भागीदारी की कोई उम्र नहीं होती. महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में मध्यम मतदान, स्याही विवाद और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच लोकतांत्रिक प्रक्रिया पूरी हुई. अब सभी की निगाहें शुक्रवार को होने वाली मतगणना और नतीजों पर टिकी हैं.
January 16, 202607:11 IST
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव रिजल्ट लाइव: किस सर्वे एजेंसी का क्या दावा
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव रिजल्ट लाइव: जेवीसी के अनुसार, भाजपा-शिवसेना गठबंधन 138 वार्डों में जीत दर्ज कर सकता है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) को 59 वार्ड मिलने की संभावना है. कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन काफी पीछे बताया गया है और उसके खाते में केवल 23 वार्ड आने का अनुमान है. वहीं, एक्सिस माई इंडिया ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन को 131 से 151 वार्डों में जीत का अनुमान दिया है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) के नेतृत्व वाले गठबंधन को 58 से 68 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. एक अन्य एजेंसी ‘द सकाल पोल’ के मुताबिक, बीएमसी चुनाव में मुकाबला भाजपा-शिवसेना और शिवसेना (यूबीटी)-मनसे गठबंधन के बीच कड़ा हो सकता है. हालांकि, इसमें भी भाजपा-शिवसेना गठबंधन को मामूली बढ़त मिलती दिखाई गई है. इस एजेंसी के अनुसार, भाजपा-शिवसेना गठबंधन 119 वार्ड जीत सकता है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) को 75 वार्ड मिल सकते हैं. कांग्रेस की सीटें 20 से कम रहने का अनुमान है.
January 16, 202607:04 IST
Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: एकनाथ शिंदे के दोनों हाथ में लड्डू
बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: एग्जिट पोल्स के अनुसार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन उत्तर और दक्षिण भारत से आए प्रवासी मतदाताओं की पहली पसंद बनकर उभरा है. इसके अलावा मराठा वोटों का बड़ा हिस्सा भी इस गठबंधन को मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, ठाकरे चचेरे भाई मराठी और मुस्लिम वोटों को भी पूरी तरह एकजुट करने में नाकाम नजर आ रहे हैं. शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) गठबंधन पर इन वर्गों का भरोसा पूरी तरह बनता नहीं दिख रहा है. एक्सिस माई इंडिया और जेवीसी (जेवीसी) नामक दो प्रमुख पोल एजेंसियों ने बीएमसी के इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले में भाजपा–शिवसेना गठबंधन की शानदार जीत का अनुमान लगाया है. इस तरह उद्धव की शिवसेना से नाता तोड़ने वाले एकनाथ शिंदे के दोनों हाथ में लड्डू होंगे. महाराष्ट्र सरकार में भी और मुंबई नगर निगम में भी.
January 16, 202606:45 IST
Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: परिणाम से पहले ही उद्धव-राज को झटका, अब नतीजों का इंतजार
बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना गठबंधन की भारी जीत तय मानी जा रही है. विभिन्न मतदान एजेंसियों के एग्जिट पोल्स के हवाले से आई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि ‘एकजुट’ ठाकरे बंधुओं को इस चुनाव में कड़ी चुनौती के बावजूद खास सफलता नहीं मिलती दिख रही है. कम से कम दो एग्जिट पोल्स ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन के लिए स्पष्ट और निर्णायक जनादेश का अनुमान लगाया है. इन अनुमानों के मुताबिक, ठाकरे बंधु बड़े अंतर से पीछे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन एक बार फिर कमजोर प्रदर्शन की ओर बढ़ता नजर आ रहा है.
January 16, 202606:29 IST
Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: बीएमसी का 160 साल पुराना इतिहास, सबसे धनी नगर निगम
बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: 1865 में स्थापित बीएमसी केवल एक स्थानीय निकाय नहीं है. यह भारत का सबसे धनी निगम है. 74,000 करोड़ रुपए से अधिक के वार्षिक बजट के साथ, इसकी वित्तीय क्षमता गोवा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश जैसे कई राज्यों से भी अधिक है. बीएमसी के राजस्व स्रोतों में प्रॉपर्टी टैक्स शामिल है, जो आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों से लिया जाता है. इसके अलावा सर्विस टैक्स, जैसे पानी का टैक्स, सीवरेज टैक्स और पार्किंग टैक्स भी शामिल हैं. विकास शुल्क में भवन निर्माण अनुमतियों और बुनियादी ढांचे के प्रीमियम से प्राप्त राशि शामिल है. इतना बड़ा राजस्व आधार बीएमसी को राज्य सरकार से स्वतंत्र रूप से बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स चलाने की अनुमति देता है, जिससे इसका नियंत्रण किसी भी राजनीतिक दल के लिए महत्वपूर्ण संपत्ति बन जाता है.
January 16, 202605:59 IST
Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: BMC में शिवसेना का वर्चस्व
बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: शिवसेना 1985 से बीएमसी पर शासन कर रही है. 2017 के चुनावों में मुकाबला बहुत करीबी था. शिवसेना ने 84 सीटें, भाजपा ने 82 सीटें, कांग्रेस ने 31 सीटें, एनसीपी ने 9 सीटें और एमएनएस ने 7 सीटें जीती थीं. स्पष्ट बहुमत न होने की स्थिति में भाजपा ने राज्य गठबंधन को बनाए रखने के लिए शिवसेना को मेयर का पद रखने की अनुमति दी थी. हालांकि, आज चुनावी परिदृश्य बिल्कुल अलग है. अकेले मुंबई में 227 सीटों के लिए कुल 1,729 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. शहर में 1.03 करोड़ से अधिक योग्य मतदाता हैं, जिनमें 55.16 लाख पुरुष और 48.26 लाख महिलाएं शामिल हैं.
January 16, 202605:57 IST
Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: उद्धव ठाकरे के लिए राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई
बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: बीएमसी पिछले 25 वर्षों से अधिक समय से शिवसेना का मुख्य गढ़ रही है. बालासाहेब ठाकरे की विरासत को संरक्षित करने के लिए शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने भाई राज ठाकरे के साथ हाथ मिलाया है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नगर निगम चुनावों में हार से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-यूबीटी गठबंधन की स्थिति कमजोर हो सकती है, जिससे संभवतः कुछ विधायक सत्तारूढ़ महायुति में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, शिवाजी पार्क में एक विशाल संयुक्त रैली के बाद ठाकरे बंधुओं की जोड़ी से दोनों की स्थिति पहले से मजबूत दिख रही है.
January 16, 202605:56 IST
Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: उद्धव ठाकरे के लिए राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई
बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: 2022 में शिवसेना में हुए विभाजन और उसके बाद पूर्व सहयोगियों के बीच पैदा हुई कड़वाहट के चलते भाजपा मुंबई में अपना पहला मेयर नियुक्त करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. बीएमसी चुनाव में जीत से भारत की वित्तीय राजधानी पर भाजपा की पकड़ और मजबूत हो जाएगी. उद्धव ठाकरे के लिए यह चुनाव राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई है. 2022 में एकनाथ शिंदे से पार्टी का नाम और चिह्न हारने और 2024 के विधानसभा चुनावों में झटका लगने के बाद बीएमसी ही उनका आखिरी बड़ा गढ़ बचा है.
January 16, 202605:53 IST
Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: मुंबई में फडणवीस और ठाकरे बंधुओं के बीच मुकाबला
बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: मुंबई, पुणे, नागपुर और नासिक जैसे प्रमुख शहरों सहित महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के लिए मतदान गुरुवार को कड़ी सुरक्षा और तनाव के बीच संपन्न हुआ. इन चुनावों को राज्य की राजनीति के लिए एक निर्णायक परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे के साथ अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी ताकत झोंक दी है. देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली भाजपा के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) इस चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. हालांकि, 2017 में भाजपा शिवसेना को सत्ता से हटाने के करीब पहुंच गई थी, लेकिन पार्टी ने उस समय राज्य सरकार की स्थिरता को प्राथमिकता देने का विकल्प चुना.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 16, 2026, 05:43 IST
चुनाव से पहले ही उद्धव और राज ठाकरे को झटका! क्या खत्म हो जाएगी बादशाहत?

1 hour ago
