LoC पर फायरिंग, खूब गरजे फाइटर जेट्स, आतंकवादी के घर पर चला बुलडोजर

6 days ago

Live now

Last Updated:April 25, 2025, 09:29 IST

Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 निर्दोष लोगों की हत्‍या करने के बाद भारत ने सख्‍त रुख अपना लिया है. हमले में शामिल आतंकवादी आदिल शेख के घर पर बुलडोजर चलाया गया है. दूसरी तरफ, पा...और पढ़ें

LoC पर फायरिंग, खूब गरजे फाइटर जेट्स, आतंकवादी के घर पर चला बुलडोजर

पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादी हमले के बाद देशभर में गुस्‍सा का आलम है. (फोटो: पीटीआई)

Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम की बैसरन घाटी में दो दर्जन से ज्‍यादा निहत्‍थे पर्यटकों की हत्‍या के बाद भारत ने सख्‍त रुख अपना लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिथिला की धरती से साफ शब्‍दों में कहा कि जिन्‍होंने इस हमले को अंजाम दिया है, उन्‍हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि आतंकवादियों और उनके हिमायतियों को इस हमले का परिणाम भुगतना होगा. इन सबके बीच पाकिस्‍तान की ओर से लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर फायर‍िंग की गई, जिसका इंडियन आर्मी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. वहीं, बांडीपोरा में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया. इसके अलावा पहलगाम हमले के संदिग्‍ध आतंकवादियों के खिलाफ एक्‍शन शुरू कर दिया गया है. कुख्‍यात आतंकवादी आदिल शेख के घर बुलडोजर चलाया गया है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर पंजाब के अटारी, हुसैनीवाला और सादकी में रिट्रीट सेरेमनी के दौरान होने वाले औपचारिक प्रदर्शन का पैमाना कम करने का फैसला लिया गया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पंजाब फ्रंटियर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अटारी-वाघा सीमा पर रिट्रीट समारोह में भारतीय गार्ड कमांडर और पाकिस्तानी गार्ड कमांडर के बीच प्रतीकात्मक हाथ मिलाने की परंपरा बंद की जाएगी. इसके अलावा समारोह के दौरान गेट भी बंद रहेंगे. बीएसएफ ने कहा कि यह कदम सीमा पार शत्रुता पर भारत की गंभीर चिंता को दर्शाता है और यह पुष्टि करता है कि शांति और उकसावा साथ-साथ नहीं चल सकते.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी श्रीनगर का दौरा करेंगे. कांग्रेस सांसद द्वारा अमेरिका की आधिकारिक यात्रा बीच में छोड़कर गुरुवार सुबह नई दिल्ली लौटने के बाद यह दौरा तय किया गया है. इससे पहले गुरुवार को केंद्र सरकार ने सुरक्षा स्थिति पर विचार-विमर्श करने और हमले का जवाब तैयार करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े जवाबी कदम उठाए हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को तब तक स्थगित रखने का फैसला किया, जब तक कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं कर देता. भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों को भी एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया है. इसके अलावा भारत ने सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत दिए जाने वाले सभी वीजा को रद्द करने का फैसला किया है.

Pahalgam Terror Attack LIVE: आज जम्‍मू-कश्‍मीर जाएंगे आर्मी चीफ जरनल उपेंद्र द्विवेदी

पहलगाम हमला लाइव: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जल्द ही श्रीनगर और उधमपुर के लिए रवाना होंगे. उनका कश्मीर घाटी में तैनात वरिष्ठ सैन्य कमांडरों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से मिलने का कार्यक्रम है. वे घाटी में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के प्रयासों की समीक्षा करेंगे.

Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कई राष्ट्राध्यक्षों ने पीएम मोदी से की बात

पहलगाम हमला लाइव: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों को लेकर पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है. कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने इस हमले को बर्बर और अमानवीय करार देते हुए भारत के लोगों और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

Pahalgam Terror Attack LIVE: राहुल गांधी आज जाएंगे जम्‍मू-कश्‍मीर

पहलगाम हमला लाइव: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी श्रीनगर का दौरा करेंगे. कांग्रेस सांसद द्वारा अमेरिका की आधिकारिक यात्रा बीच में छोड़कर गुरुवार सुबह नई दिल्ली लौटने के बाद यह दौरा तय किया गया है. इससे पहले गुरुवार को केंद्र सरकार ने सुरक्षा स्थिति पर विचार-विमर्श करने और हमले का जवाब तैयार करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े जवाबी कदम उठाए हैं.

Pahalgam Terror Attack LIVE: आज दिल्‍ली में 900 से ज्‍यादा बाजार बंद

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे पर आज शुक्रवार को दिल्ली के सभी 900 से अधिक बाज़ार बंद रहेंगे. आठ लाख से अधिक दुकानों पर नहीं होगा कोई कारोबार. लगभग 1500 करोड़ रुपए का नहीं होगा आज दिल्ली में व्यापार. चांदनी चौक में सुबह 10.45 बजे से लालकिले तक सहानुभूति मार्च निकाला जाएगा. भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल नेतृत्व करेंगे.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 25, 2025, 08:34 IST

homenation

LoC पर फायरिंग, खूब गरजे फाइटर जेट्स, आतंकवादी के घर पर चला बुलडोजर

Read Full Article at Source