Live: रस्किन बॉन्ड गंभीर रूप से बीमार, 4 दिन से अस्पताल में एडमिट

5 hours ago

Last Updated:December 14, 2025, 11:29 IST

Today Live Updates: दिल्ली में हवा बेहद जहरीली स्तर पर पहुंचने के बाद सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए GRAP-4 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. वहीं ओडिशा के मलकानगिरी में हिंसा के मामलों में पुलिस ने का...और पढ़ें

 रस्किन बॉन्ड गंभीर रूप से बीमार, 4 दिन से अस्पताल में एडमिट

दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर इस कदर बढ़ गया है कि सांस लेना भी दूभर हो चुका है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, रविवार सुबह अक्षरधाम इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 491 पहुंच गया, जबकि इंडिया गेट और कनॉट प्लेस में 483 दर्ज किया गया दोनों ही ‘गंभीर’ श्रेणी में हैं. इस खतरनाक स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान के चौथे चरण (GRAP-IV) को लागू कर दिया है. GRAP-IV के तहत ट्रकों की एंट्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है, BS-IV और उससे नीचे के डीजल भारी वाहनों पर भी प्रतिबंध है. हालांकि इसमें जरूरी सामान की आवाजाही की छूट दी गई है. इसके अलावा सभी निर्माण एवं विध्वंस गतिविधियों पर रोक लग गई है, यहां तक कि हाईवे, सड़क और फ्लाईओवर जैसे प्रोजेक्ट भी रोक दिए गए हैं. स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन व ऑफलाइन) अपनाया जाएगा, जबकि एनसीआर में कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने पर विचार किया जा रहा है.

उधर ओडिशा के मलकानगिरी में हुई हालिया हिंसा पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. मलकानगिरी के एसपी विनोद पटेल ने कहा कि इस हिंसा के मुख्य आरोपी सुभा रंजन मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि फास्ट-ट्रैक ट्रायल होगा. शांति बनाए रखने के लिए बीएसएफ, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के साथ संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इस दंगे से जुड़े एक अन्य मामले में 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

वहीं एक और चौंकाने वाली खबर असम से आई है, जहां वायुसेना के पूर्व अधिकारी को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी एजेंट को गोपनीय जानकारी भेज रहा था. असम पुलिस ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है, और जांच चल रही है.

December 14, 202511:27 IST

रस्किन बॉन्ड गंभीर रूप से बीमार, 4 दिन से अस्पताल में एडमिट

प्रसिद्ध लेखक और पद्मश्री से सम्मानित रस्किन बॉन्ड को देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह पिछले चार दिनों से अस्पताल में इलाजरत हैं. सूत्रों के मुताबिक, उनका उपचार न्यूरो सर्जन की निगरानी में चल रहा है.

अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि रस्किन बॉन्ड की हालत फिलहाल स्थिर है और डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है. उनकी उम्र और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी मेडिकल जांच और सावधानियां बरती जा रही हैं.

December 14, 202511:00 IST

'स्मृति मंदिर जरूर जाता हूं' नागपुर पहुंचे एकनाथ शिंदे, आरएसएस को बताया प्रेरणादायी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘हम जब भी नागपुर में आते हैं तो हम स्मृति मंदिर जरूर आते हैं. यहां आने के बाद राष्ट्रप्रेम की अनुभूति होती है, प्रेरणा मिलती है और उसके आधार पर समाजसेवा करने का बल मिलता है… नागपुर RSS की जन्मभूमि भी है. यहां पर जो भी आता है वे ऊर्जा और प्रेरणा लेकर जाता है. यहां पर 100 साल पहले केशव बलिराम हेडगेवार ने RSS की स्थापना की. 100 साल हो गए, यह शताब्दी दिवस है. ये बहुत बड़ी बात है… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़ा रहे हैं, देश की प्रगति हो रही है… वे भी इसी RSS की शाखा के साथ जुड़कर आगे बढ़े हैं. यह भी हमारे लिए बहुत प्रेरणादायी है…’

December 14, 202509:48 IST

मलकानगिरी हिंसा में ताबड़तोड़ एक्शन, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ओडिशा के मलकानगिरी में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. एसपी विनोद पाटिल ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी सुभा रंजन मंडल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और मामला ट्रायल में है. पुलिस वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने और फास्ट-ट्रैक ट्रायल कराने की कोशिश कर रही है.

इसके अलावा दंगे के एक अन्य मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इलाके में शांति बनाए रखने और लोगों का भरोसा बहाल करने के लिए बीएसएफ, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के साथ मिलकर संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है.

December 14, 202509:11 IST

गाजियाबाद के लोनी में पुलिस की रेड, नकली दवा की फैक्ट्री का भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गाजियाबाद के लोनी इलाके में चल रही नकली दवा बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जहां से हजारों की संख्या में स्किन संबंधी बीमारियों की नकली दवाएं बरामद की गई हैं.

पुलिस के मुताबिक, यह फैक्ट्री लंबे समय से सक्रिय थी और यहां तैयार की जा रही नकली दवाओं की सप्लाई पूरे नॉर्थ इंडिया में की जा रही थी. क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली के सदर बाजार समेत कई इलाकों में नकली दवाएं खपाई जा रही हैं. इसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर सदर बाजार में छापेमारी की, जहां से बड़ी मात्रा में नकली दवाएं बरामद की गईं.

December 14, 202509:06 IST

दिल्ली में सांस लेना भी दूभर, GRAP-4 लागू

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. अक्षरधाम, इंडिया गेट और कनॉट प्लेस जैसे इलाकों में घना ज़हरीला स्मॉग छाया हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक अक्षरधाम क्षेत्र में AQI 491, जबकि इंडिया गेट और कनॉट प्लेस के आसपास AQI 483 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.

हालात को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 लागू कर दिया गया है. इसके तहत दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है. हालांकि ज़रूरी सामान ले जाने वाले, LNG/CNG, इलेक्ट्रिक और BS-VI ट्रकों को छूट दी गई है. BS-IV और उससे नीचे के डीज़ल भारी वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है, सिवाय आवश्यक सेवाओं के. सभी तरह के निर्माण और विध्वंस कार्यों पर रोक लगा दी गई है, जिसमें हाईवे, सड़क और फ्लाईओवर जैसे बड़े प्रोजेक्ट भी शामिल हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 14, 2025, 09:01 IST

homenation

Live: रस्किन बॉन्ड गंभीर रूप से बीमार, 4 दिन से अस्पताल में एडमिट

Read Full Article at Source