Live: मुंबई की लाइफ लाइन बारिश में डूबी, दिल्ली में घटने लगा यमुना का पानी

1 month ago

महाराष्ट्र और गुजरात लगातार ही मूसलाधार बारिश से जूझ रहे हैं. इन दोनों राज्यों के लिए आज भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. मुंबई में मंगलवार को रिकॉर्ड 330 मिलीमीटर बारिस दर्ज की गई. वहीं आज भी वहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं रायगढ़ और पुणे जिले के लिए आज भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस मूसलाधार बारिश ने मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों को थाम दिया. वहीं स्कूल-कॉलेज से लेकर सारे दफ्तर भी बंद कर दिए गए. इस बीच इंडिगो एयरलाइंस ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में बुधवार को बेहद मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसके अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल और असम में भी भारी बारिश का अनुमान है.

मानसून की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के कारण इन इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तर से तेज हवाएं चल सकती हैं. इस बीच राजधानी दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है. बीते दिनों बढ़ते जलस्तर से चिंतित दिल्लीवासियों के लिए अब स्थिति नियंत्रण में है. बुधवार सुबह 6 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, ओल्ड रेलवे ब्रिज (ORB) पर यमुना का जलस्तर 204.76 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से नीचे है.

मुंबई में आसमान से बरस रही आफत

IMD ने मुंबई और कोंकण क्षेत्र में 20 अगस्त को बेहद भारी बारिश का अनुमान जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ ऊंची समुद्री लहरें उठने का अनुमान है. मुंबई में मंगलवार को भी दिनभर खूब मूसलाधार बारिश होती रही, जिस कारण सड़कों पर सैलाब देखा गया. इस कारण बीएमसी ने सारे स्कूल-दफ्तरों को बंद करने के साथ वर्फ फ्रॉम होम का आदेश दिया था.

मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान के बाद आशंका है कि बुधवार को यहां ऐसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. IMD ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है और स्थानीय प्रशासन को निचले इलाकों में बाढ़ प्रबंधन के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

इंडिगो की एडवाइजरी में क्या?

उधर इंडिगो एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, ‘हम चाहते हैं कि आपकी यात्रा यथासंभव परेशानी मुक्त हो, लेकिन प्रकृति की भी अपनी योजनाएं हैं. मुंबई में फिर से भारी बारिश की आशंका है, जिससे हवाई यातायात जाम हो सकता है और उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है.

Travel Advisory

While we want your journey to be as hassle-free as possible, Mother Nature has her own plans. With heavy rains expected again in #Mumbai, there’s a chance this could lead to air traffic congestion and impact flight operations.

While we continue doing our best…

हम संचालन सुचारू रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम पहले से योजना बनाने की सलाह देते हैं. आपकी उड़ान के शेड्यूल में कोई भी बदलाव आपके रजिस्टर्ड कॉन्टैक्ट नंबर पर शेयर किया जाएगा, इसलिए सुनिश्चित करें कि वे अपडेटेड हों. एयरपोर्ट जाने से पहले हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी उड़ान की स्थिति देखें. और जलभराव और धीमी गति से चलने वाले ट्रैफ़िक की संभावना को देखते हुए, अपनी यात्रा के लिए कुछ अतिरिक्त समय निकालें.

गुजरात में भी IMD ने चेताया

गुजरात में सौराष्ट्र, कच्छ, और दक्षिण गुजरात के लिए आज भारी से बेहद भारी बारिश का रेड अलर्ट है. इस दौरान कुछ इलाकों में 204.4 मिमी से अधिक बारिश की संभावना है. अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, और नवसारी जैसे शहरों में जलभराव और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

दिल्ली को डरा रही यमुना

IMD ने दिल्ली में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें बुधवार को मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. शहर में अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.

इस बीच यमुना का जलस्तर अब घटने लगा है और खतरे के निशान से नीचे पहुंच गया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार सुबह पोस्ट करके बताया कि यमुना में जल निकासी की दर, जल आवक से अधिक बनी हुई है. यह संकेत देता है कि नदी का जलस्तर धीरे-धीरे घट रहा है और स्थिति लगातार बेहतर हो रही है.

आज प्रातः 6 बजे तक की स्थिति के अनुसार,

ORB पर जलस्तर: 204.76 मीटर (खतरे के निशान से नीचे)

हथिनीकुंड बैराज से डिस्चार्ज: 31,016 क्यूसेक

वज़ीराबाद बैराज से डिस्चार्ज: 41,220 क्यूसेक

ओखला बैराज से डिस्चार्ज: 79,840 क्यूसेक

संतोष की बात है कि यमुना का जलस्तर अब खतरे के निशान से…

सीएम रेखा गुप्ता ने इससे पहले मंगलवार को निचले इलाकों में जाकर बाढ़ की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं प्रशासन को बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है और लोगों को यमुना के किनारे बसे क्षेत्रों से सावधान रहने की सलाह दी गई है.

बिहार, बंगाल, असम में भी झमाझम

IMD के अनुसार, इन राज्यों के अलावा तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश और दूसरे क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना है. यहां कुछ जगहों पर बिजली गिरने और तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) की चेतावनी भी जारी की गई है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Read Full Article at Source